jagan mohan
File- Photo

Loading

अमरावती: आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री बुग्गना राजेंद्रनाथ (Buggana Rajendranath) ने 2023-24 के लिए राज्य का 2,79,279 करोड़ रुपये का बजट (budget) पेश किया। राज्य के वित्त मंत्री बुगन्ना राजेंद्रनाथ ने गुरुवार को कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 का बजट लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए तैयार किया गया है। उन्होंने, मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) के नेतृत्व में पांचवीं बार राज्य का बजट पेश करने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

बजट में प्रत्यक्ष लाभ योजनाओं (डीबीटी) के लिए कुल 54,228 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसमें 21,435 करोड़ रुपये वाईएसआर पेंशन कानुका के लिए, 4,020 करोड़ रुपये वाईएसआर रिथु भरोसा के लिए, 2,842 करोड़ रुपये जगनन्ना विद्या देवेना और 2,200 करोड़ रुपये जगनन्ना वसती देवेना के लिए आवंटित किए गए हैं।    

बजट में 15,882 करोड़ रुपये का प्रावधान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिए किया गया है। मूल्य स्थिरता कोष के लिए 3,000 करोड़ रुपये, मानाबाड़ी नेदु-नेदु के लिए 3,500 करोड़ रुपये और पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास के लिए 15,873 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।   

सामुदायिक कल्याण के क्षेत्र में वित्त मंत्री ने कापु कल्याण के लिए 4,887 करोड़ रुपये और अल्पसंख्यक कल्याण के लिए 4,203 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसी तरह, गरीबों के लिए आवास के लिए 5,600 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। 

राज्य के वित्त मंत्री बुगन्ना राजेंद्रनाथ ने कहा, “हम कोविड-19 की चुनौतियों और राजस्व घाटे का सामना करने के बाद अब आगे बढ़ रहे हैं। इसी विश्वास के साथ हम शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य प्रमुख क्षेत्रों को प्राथमिकता देते हुए बजट पेश कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य से महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष बजटीय आवंटन का प्रावधान किया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के वार्षिक बजट के साथ-साथ कृषि बजट को भी मंजूरी दी। (एजेंसी)