
नई दिल्ली. जहां एक तरफ भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) अब अपने अंतिम चरण में है। वहीं आज श्रीनगर में भीषण ठंड के बीच हमेशा कि ही तरह राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने चिर-परिचित अंदाज में टी-शर्ट में ही वॉक करते दिखे। लेकिन अब उनका साथ देने के लिए पहुंचे नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) भी उनकी ही तरह टी-शर्ट में पहुंचे।
उमर अब्दुल्ला क्यों इस यात्रा में
अपनी यात्रा को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही यात्रा कांग्रेस नेता की छवि बनाने के लिए नहीं, बल्कि देश की स्थिति और माहौल को बदलने के लिए निकाली जा रही है। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, वह जम्मू-कश्मीर की विशेष स्थिति को रद्द करने पर कांग्रेस के रुख में नहीं पड़ना चाहते हैं। श्रीनगर से 120 किलोमीटर दूर बनिहाल पहुंचे अब्दुल्ला ने कहा कि वह यात्रा में इसलिए शामिल हुए क्योंकि उन्हें देश की छवि की ज्यादा चिंता थी। उनका कहना था कि, हम किसी व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि देश की छवि के लिए इसमें शामिल हुए हैं।
National Conference leader Omar Abdullah joins Congress MP Rahul Gandhi during Bharat Jodo Yatra in Banihal, Jammu & Kashmir
(Source: Congress) pic.twitter.com/1oOCSmpzcA
— ANI (@ANI) January 27, 2023
उमर ने कहा, “आजादी के बाद यह संभवत: पहली बार है, जब सत्तारूढ़ दल से मुस्लिम समुदाय का कोई भी सदस्य न तो लोकसभा में और न ही राज्यसभा में है। यह उनके रुख को दर्शाता है।” जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को निष्प्रभावी बनाए जाने को लेकर कांग्रेस के रुख के बारे में पूछे जाने पर उमर ने कहा, “हम अनुच्छेद-370 की बहाली के लिए अदालत में मुकदमा लड़ेंगे। सरकार संबंधित याचिका पर सुनवाई से जिस तरह से पीछे भाग रही है, उससे पता चलता है कि हमारा मुकदमा काफी मजबूत है।”
#BharatJodoYatra @RahulGandhi enters #Kashmir pic.twitter.com/tWVZqDGJuG
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) January 27, 2023
हम भिखारी नहीं : उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर में चुनाव पर उन्होंने कहा कि इसे आठ साल हो चुके हैं। नेकां नेता ने कहा, “आखिरी विधानसभा चुनाव 2014 में हुए थे। यह जम्मू-कश्मीर में दो चुनावों के बीच सबसे लंबा अंतराल है। घाटी में आतंकवाद के चरम पर होने के दौरान भी ऐसा नहीं हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार चाहती है कि जम्मू-कश्मीर के लोग चुनाव के लिए गिड़गिड़ाएं। उमर ने कहा, “हम भिखारी नहीं हैं और हम इसके लिए भीख नहीं मांगेंगे।”
गौरतलब है कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुक्रवार को सुबह जम्मू-कश्मीर के बनिहाल से आगे घाटी बढ़ी। इस दौरान, बड़ी संख्या में तिरंगा थामे कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता राहुल के साथ पदयात्रा करते नजर आए। बनिहाल में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला भी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए।
30 जनवरी को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ होगी मुकम्मल
‘भारत जोड़ो यात्रा’ बृहस्पतिवार को गणतंत्र दिवस के मद्देनजर एक दिन के विश्राम के बाद शुक्रवार को सुबह बनिहाल से फिर से शुरू हुई। बुधवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण यात्रा को रामबन में रोकना पड़ा था। ‘भारत यात्री’ बनिहाल से काजीगुंड के रास्ते कश्मीर घाटी में दाखिल होंगे और अनंतनाग जिले के खानाबल पहुंचेंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। सात सितंबर 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पंजाब के रास्ते जम्मू-कश्मीर में दाखिल हुई थी। यह यात्रा 30 जनवरी को समाप्त होगी, जब राहुल श्रीनगर में कांग्रेस मुख्यालय में तिरंगा फहराएंगे और शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में एक जन सभा को संबोधित करेंगे।