Video : Kanhaiya Kumar attacks Tejashwi Yadav-BJP in his speech
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताना चाहते हैं कि कन्हैया के कांग्रेस (Congress) में शामिल होने की खबर है। हालांकि इसे लेकर किसी तरह का कोई औपचारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है। कहा जा रहा है कि कन्हैया ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की है। 

    ज्ञात हो कि कन्हैया कुमार के भाकपा से नाराज होने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। यही कारण है कि उन्होंने अपनी राह अलग करने का फैसला किया है। मंगलवार को राहुल गांधी से मुलाकात कर कन्हैया ने कांग्रेस में शामिल होने के संकेत दिए हैं। कांग्रेस की तरफ से भी अब तक कन्हैया कुमार के पार्टी में शामिल होने को लेकर कोई बयान नहीं सामने आया है। 

    वहीं दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि कन्हैया कुमार बिहार की राजनीति में अहम भूमिका अदा करना चाहते हैं। कन्हैया अगर कांग्रेस में शामिल होते हैं तो उन्हें बिहार में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। वैसे पार्टी का परफॉरमेंस लगातार गिरता ही गया है। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 70 में से सिर्फ 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी।