बिपिन रावत (Photo Credits-ANI Twitter)
बिपिन रावत (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में देश के सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat Funeral) सहित अन्य 13 लोगों की हेलिकॉप्टर क्रैश जान चली गई थी। इन सभी लोगों को आज अंतिम विदाई दी जा रही है। बिपिन रावत का पार्थिव शरीर उनके आवास से बरार स्क्वायर ले जाया जा रहा है। यहां उनका अंतिम संस्कार होगा। बरार स्क्वायर ले जाते वक्त जनता ने जब तक सूरज चांद रहेगा, बिपिन जी का नाम’ रहेगा के नारे लगाए गए हैं। 

    ज्ञात हो कि सीडीएस बिपिन रावत का पार्थिव शरीर बरार स्क्वायर ले जाया जा रहा है। इस दौरान जनता की तरफ से जब तक सूरज चांद रहेगा, बिपिन जी का नाम’ रहेगा के नारे लगाए गए हैं। रावत के पार्थिव शरीर के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी चल रहे हैं।

    देखें वीडियो-

    गौरतलब है कि इससे पहले बिपिन रावत को बेस हॉस्पिटल से उनके आवास लाया गया था। जहां सीजेआई एनवी रमन्ना, तीनों सेनाओं के प्रमुख, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, सीएम योगी आदित्यनाथ,विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव सहित तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।