Pakistan violates ceasefire in Kathua, Jammu and Kashmir
File Photo

    Loading

    जम्मू कश्मीर, कश्मीर में आंतकवादी अपने हरकत से बाज नही आ रहे हैं। आज जम्मू जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन जैसी वस्तु की आवाज सुनकर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने कुछ देर लगातार गोलीबारी की। आवाज से सेना को संदेह हुआ कि, एक ड्रोन इधर-उधर उड़ रहा है। देश की सुरक्षा में सेंध मरने का प्रयास कर रहा है। जिसके तुरंत बाद सेना गोलीबारी की।ड्रोन वापस पाकिस्तान के बार्डर पर चला गया। जिससे पाकिस्तान की नापाक चाल फेल हो गई

    बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि अखनूर इलाके में करीब 800 मीटर की ऊंचाई से कुछ आवाज सुनकर सतर्क जवानों ने गोलियां चलाईं। सभी संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और विस्तृत जानकारी जल्द ही देने की बात कही है।

    सीमा सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर हर जगह ड्रोन का खतरा है, लेकिन सीमा पार से किसी भी नापाक मंसूबे को नाकाम करने के लिए सुरक्षा बल हमेसा सतर्क रहता है। उन्होंने कहा कि सीमा पर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियंत्रण रेखा (LOC) पर सेना और बीएसएफ का पूरी तरह से पहरा है,जहां परिंदा भी पर नही मार सकता है।(एजेंसी)