
चंडीगढ़. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में कोरोना (Corona) का इलाज करा रहे हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) अब “बेहतर” महसूस कर रहे हैं। बीते शनिवार को उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ।
Haryana CM Manohar Lal Khattar meets State Health Minister Anil Vij at Medanta hospital in Gurugram where he is undergoing treatment.
On December 5, Vij announced that he had tested positive for COVID-19. pic.twitter.com/Naq1Nqj5GF
— ANI (@ANI) December 19, 2020
मीडिया बुलेटिन में, मेदांता अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए के दुबे ने बताया कि विज मेडिकल टीम के सदस्यों से बात कर रहे हैं। दुबे ने कहा, “हालांकि वह अभी भी आईसीयू में हैं। डॉक्टर उपचार के दौरान उनकी स्थिति से संतुष्ट हैं। उनकी हालत अभी स्थिर है।” विज (67) पांच दिसंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।