Corona
Representative Photo

    Loading

    नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Corona Updates in India) का तांडव लगातार जारी है। कोविड के मामलों में आज फिर रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। बताना चाहते हैं कि देश में आज 90 हजार 928 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 325 लोगों की जान भी गई है। बुधवार को सामने आए मामलों की तुलना में आज 56.5 फीसदी का उछाल गया है। 

    ज्ञात हो कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण केंद्र सहित राज्य सरकारों की चिंता बढ़ गई है। ओमीक्रोन के मामलों की संख्या भी बढ़कर 2,630 पहुंच गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली ओमीक्रोन के केसों को लेकर टॉप पर बरकरार है। महाराष्ट्र में जहां 797 केस हैं वहीं दिल्ली में 465 मामले हैं। 

    गौर हो कि कोरोना के मामले पांच राज्यों में सबसे अधिक हैं। जिसमें महाराष्ट्र, बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडू, केरल का समावेश है। केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 90,928 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। साथ ही 19,206 लोग रिकवर हुए और 325 लोगों की मौत हुई है। जो मौतें हुई हैं उसमें सबसे अधिक मौत केरल में दर्ज हुई है।

    वहीं देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,51,09,286 हो गए हैं। फिलहाल देश में कोविड के 2,85,401 सक्रिय केस हैं। साथ ही इलाज के बाद 3,43,41,009 लोग ठीक हुए हैं। कोविड की चपेट में आने से 4,82,876 लोगों की जान गई है। जबकि देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,48,67,80,227 पहुंच गया है।