69 cases JN.1 variant of Covid reported in country till December 25
Representative Image

    Loading

    नई दिल्ली: भारत में कोरोना (India Corona Updates) का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार कोविड (COVID-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। जबकि 491 लोगों की मौत हुई है। जबकि दो लाख 23 हजार 990 लोग इलाज के बाद ठीक हुए है। 

    ज्ञात हो कि देश में कोरोना के 19 लाख 24 हजार 51 सक्रिय केस है। देश में ओमीक्रोन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9,287 पहुंच गई है। देश में कोरोना का डेली संक्रमण दर 16.41 प्रतिशत है। जबकि साप्ताहिक संक्रमण रेट 16.06 प्रतिशत है। 

    वहीं स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार 19 जनवरी तक देश में 70,93,56,830 कोविड सैंपल का टेस्ट हुआ है। जबकि इसमें से 19,35,180 सैंपल की जांच देश में बुधवार को हुई है। भारत में अबतक कोरोना की 159.67 करोड़ वैक्सीन लग चुकी है। कोरोना का सबसे अधिक कोहराम महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है जहां पिछले 24 घंटे में कोविड के 43,697 नए मामले दर्ज हुए हैं। साथ ही 49 लोगों की मौत हुई है।