Sanjay Singh
ANI Photo

Loading

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में कोर्ट ने भेज दिया। इससे पहले, सिंह को ईडी की हिरासत की अवधि खत्म होने के विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल के समक्ष पेश किया गया। 

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के कोर्ट ने 10 अक्टूबर को दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार संजय सिंह की ईडी की हिरासत 13 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी। वहीं, हिरासत खत्म होने पर उन्हें आज फिर कोर्ट में पेश किया गया। 

जानकारी के लिए बता दें कि  ईडी ने संजय सिंह को बीते चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।  एजेंसी ने आरोप लगाया है कि सिंह ने अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे कुछ शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को वित्तीय लाभ हुआ।