Delhi pollution, Delhi AQI
दिल्ली वायु प्रदूषण (Delhi AQI)

Loading

नई दिल्ली: दिवाली (Diwali) पर दिल्ली-NCR (Delhi-NCR) में आतिशबाजी और पटाखों ने वायु प्रदूषण का लेवल फिर बढ़ा दिया है। दिवाली की शाम तक जो एक्यूआई (AQI) 218 था, वह दिवाली के अगले दिन 999 तक बढ़ गया है। इंडिया गेट पर सबसे बुरा हाल देखने को मिला। इसके अलावा दिल्ली के आनंद विहार, जहांगीरपुरी, श्रीनिवासपुरी, वजीरपुर, आर के पुरम, ओखला, बवाना और रोहिणी में भी प्रदूषण से बुरा हाल है।

बारिश ने साफ किया था मौसम

दिल्ली में AQI का लेवल बढ़ने के साथ-साथ विजिबिलिटी भी बेहद कम हो गई है। इंडिया गेट के आसपास तो हालात इतने खराब है कि 100 मीटर दूर तक भी साफतौर पर देखना मुश्किल हो गया है। हालांकि इस साल यह पहली बार नहीं है दिवाली से पहले भी दिल्ली-NCR का AQI लेवल बढ़कर 999 तक पहुंच गया था।  इसके बाद हुई बारिश से AQI में सुधार हाे गया था ।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का नहीं दिखा कोई असर
दिवाली के दिन शाम तक साफ हवा का पिछले 8 साल की रिकॉर्ड टूट गया था। सालों बाद दिल्ली वालों को दिवाली के दिन साफ आसमान नजर आया था।दिवाली के पहले ही प्रदूषण से बिगड़ते हालात को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में पटाखों और अतिशबाजी की बिक्री, भंडारण और इस्तेमाल पर रोक लगाई थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने जमकर आतिशबाजी की।

कई सालों का टूटा रिकॉर्ड

 दिल्ली-एनसीआर में इस साल दिवाली के बाद प्रदूषण ने पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इससे पहले 2016 में एक्यूआई 431 दर्ज किया गया था। उसके बाद 2020 में 414 साथ ही 2021 में 382 इससे पहले 2019 में 337, 2017 में 319 और 2018 में 281 दर्ज किया गया था. बता दें कि प्रदूषण के पैमाने के मुताबिक 0 से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है।