Delhi Police Special Cell arrests three peopleNIA most wanted terrorist Shahnawaz alias Shafi Uzzama

Loading

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के स्पेशल सेल ने एनआईए के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहनवाज उर्फ शफी उज्जमा (Shahnawaz alias Shafi Uzzama) समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकी शाहनवाज पुणे आईएसआईएस (Pune ISIS Case) मामले में फरार था। 

दिल्ली पुलिस के स्पेशल CP एच.जी.एस. धालीवाल ने कहा, “स्पेशल सेल लंबे समय से इंडियन मुजाहिदीन और ISIS सरगना पर नजर रख रही है…ऐसे कई मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। इसी कड़ी में स्पेशल सेल ने पिछले महीने तीन लोगों के खिलाफ इनाम घोषित किया था, जिन पर विभिन्न विस्फोट मामलों में शामिल होने का आरोप था।”

शाहनवाज समेत तीन गिरफ्तार, एक फरार 

उन्होंने कहा, “मुख्य आरोपी मुख्य आरोपी शाहनवाज को उसके 2 अन्य साथी मोहम्मद रिजवान अशरफ और मोहम्मद अरशद वारसी के साथ गिरफ्तार किया गया है।” पुलिस अधिकारी ने कहा, “अशरफ को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है, जबकि अरशद को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया है। वहीं, एक अन्य आरोपी मोहम्मद रिजवान फरार है। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। जहां अदालत ने  7 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड दी  है।”

विस्फोटक साहीत्य बरामद

दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त ने यह भी कहा कि जब उनके ठिकानों पर छापा मारा गया तो पिस्तौल, कारतूस समेत अलग-अलग उपकरण बनाने के लिए विस्फोटक बरामद किए गए।”