
नई दिल्ली. जहां एक तरफ G20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) को लेकर राजधानी नई दिल्ली अब पूरे जोशखरोश के साथ और सज धजकर तैयार है। वहीं यह सम्मेलन प्रगति मैदान यानी भारत मंडपम में होना है। जानकारी दें कि, इस समिट में जी20 देशों के प्रमुख शामिल होंगे। इसके मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था अब बेहद कड़ी कर दी गई है।
#WATCH | Ahead of the upcoming G20 summit, Police conduct vehicle checking at the Noida-Delhi border area pic.twitter.com/R3iB8exmQ0
— ANI (@ANI) September 6, 2023
जानकारी दें कि, आगामी 9 और 10 सितंबर को होने वाली इस समिट में G20 के मेंबर 18 देशों के राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री, यूरोपियन यूनियन के डेलीगेट्स और 9 मेहमान के राष्ट्राध्यक्ष भी दिल्ली में रहेंगे। देखा जाए तो यह ये पहला मौका है, जब इतने तादाद में वर्ल्ड लीडर एक साथ भारत आ रहे हैं। इसी के चलते पूरी दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
#WATCH | Delhi: DCP Incharge, Shahdra, Harsh Indora says, “…The outside forces are here. Our security is present round the clock. Foot march and patrolling is happening regularly…Tear gas practice was also done today…” https://t.co/93ziuSyCRX pic.twitter.com/CBB93lRoxo
— ANI (@ANI) September 6, 2023
इस समय राजधानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस के 50 हजार जवान, NSG, CRPF, CAPF और आर्मी के करीब 80 हजार जवान, बुलेट प्रूफ गाड़ियां, एंटी ड्रोन सिस्टम, एयर डिफेंस सिस्टम, फाइटर जेट राफेल, एयरफोर्स और सेना के हेलिकॉप्टर, हवा में 80 किमी तक मार करने वाली खतरनाक मिसाइल, चेहरा पहचानने वाले कैमरे, दिल्ली के आसपास के 4 एयरपोर्ट अलर्ट मोड पर।ये सब इंतजाम G20 समिट की सुरक्षा के लिए हीहैं। पुलिस के मुताबिक पहली बार दिल्ली में इतनी सिक्योरिटी बढाई गई है।
#WATCH | Delhi: Anti Sabotage check mock drill was conducted ahead of the G20 Summit.
Commanding officer of 202 Counter Explosives Device unit Col SS Bose says, “The major role which has been given to us is the AAS(Area Anti-Sabotage) cover. The AAS cover is basically in three… pic.twitter.com/VhJyVWu802
— ANI (@ANI) September 6, 2023
वहीं जनता की सुविधा के लिए दिल्ली पुलिस ने राजधानी और उसके आसपास के इलाकों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही रास्तों में चल रही गाड़ियों का भी औचक निरिक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।