Supreme court
सुप्रीम कोर्ट (File Photo)

    Loading

    नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ‘राम सेतु’ को राष्ट्रीय धरोहर स्थल घोषित करने के लिए केंद्र (Modi Govt) को निर्देश देने का अनुरोध करने वाली भारतीय जनता पार्टी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) की याचिका पर नौ मार्च को सुनवाई के लिए बुधवार को राजी हो गया।  

    प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ को स्वामी ने बताया कि याचिका पर पिछले कई महीनों से सुनवाई नहीं हुई और इसे कार्य सूची से हटाया नहीं गया है।

     

    पीठ ने कहा, ‘‘हम इस पर नौ मार्च को सुनवाई करेंगे।”स्वामी ने पिछले साल आठ मार्च को अपनी याचिका को तत्काल सुनवाई के लिए पेश किया था। इससे पहले 23 जनवरी 2020 को उच्चतम न्यायालय ने कहा कि वह स्वामी की याचिका पर तीन महीने बाद विचार करेगा। (एजेंसी)