dhanbad
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली. एक अन्य बड़ी खबर के अनुसार धनबाद जज (Dhanbad Judge) मौत मामले में वॉट्सऐप कंपनी (Whtsapp) आरोपियों की चैट की पूरी डिटेल अब CBI को सहर्ष देने के लिए तैयार हो गई है। बता दें कि कंपनी ने यह फैसला झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया है। इस बाबत हाईकोर्ट के जस्टिस डा. रविरंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की बेंच को वॉट्सऐप की ओर से पेश वकील कपिल सिब्बल ने उक्त जानकारी दी।

    गौरतलब है कि बीते 26 मार्च को धनबाद के डिस्ट्रिक्ट जज उत्तम आनंद मौत मामले (Dhanbad Dist. Judge Uttam Anand Murder Case)  में आज झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand HC) ने CBI से जांच की स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी थी। इसके साथ ही साथ ही कोर्ट ने CBI को आदेश दिया था कि डिस्ट्रिक्ट जज की हत्या मामले में वॉट्सऐप (WhtsApp) कंपनी के इंडिया हेड के खिलाफ भी एक मुकदमा चलाया जाए। 

    दरअसल कोर्ट ने हत्या मामले में वॉट्सऐप कंपनी से दोनों आरोपियों का वॉट्सऐप चैट भी मांगा था, जिसे कंपनी ने देने से साफ़ इनकार कर दिया था। जिसके बाद कोर्ट ने वॉट्सऐप कंपनी के इंडिया हेड के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई थी और फटकार दी थी।