election, mp, chattisgarh
BJP के दिग्गज

Loading

नई दिल्ली/भोपाल: जहां मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा (Vidhan Sabha Elections 2023) की 230 सीटों और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में दूसरे चरण के तहत 70 सीटों के लिए आगामी 17 नवंबर को मतदान होंना है। वहीं अब दोनों ही राज्यों में आज यानी बुधवार 15 नवंबर की शाम 6 बजे के बाद चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। 

ऐसे में आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज दोनों ही राज्यों में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। कांग्रेस और BJP के बीच यहां यहां सीधी टक्कर  है, ऐसे में प्रचार पर सबसे ज्यादा फोकस इन्हीं दलों का देखा जा रहा है।

 17 नवंबर को मतदान और आज प्रचार का आखिरी दिन देखते हुए इन दोनों ही पार्टियों ने अपने चुनाव प्रचार के लिए दलों के बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है। ये नेता आज जनसभा, रैली और रोड शो में शामिल होकर वोटरों को अपने-अपने पक्ष में लाने की कोशिश करेंगे। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के तहत बीते 7 नवंबर को 20 सीटों के लिए मतदान हो चुका है। अब सबकी निगाहें 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव पर रहेगी।

छत्तीसगढ़ में आज खुद गृहमंत्री शाह और नड्डा

छत्तीसगढ़ में  आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन किसी भी तरह की कमी न रखते हुए BJP ने आज सभी बड़े चेहरे मैदान में प्रचार के लिए उतार दिए हैं। छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री खुद तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। जिसमें पहली जनसभा साजा विधानसभा , दूसरी जनसभा जांजगीर और तीसरी जनसभा कोरबा में होगी। वहीं पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी यहाँ  दो जनसभा करेंगे। इसमें पहली जनसभा आरंग विधानसभा और दूसरी जनसभा अंबिकापुर में होगी।

MP पहुचेंगे योगी आदित्यनाथ और देवेंद्र फडणवीस

वहीँ आज मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए जहां राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, सीहोर, रायसेन, विदिशा व भोपाल में जनसभाएं करेंगे। वहीं, UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पन्ना, अशोक नगर, भोपाल व छिंदवाड़ा में जनसभा करेंगे। आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल एवं केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते दमोह व रायसेन में तो वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जबलपुर व बालाघाट में होंगी। इसके साथ ही महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस छिंदवाड़ा में जनसभा कर आज पार्टी के लिए वोट मांगेंगे।