
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित रामलीला मैदान (Ramleela Maidan) में रविवार को एक बार फिर पुरानी पेंशन स्कीम बहाली के लिए प्रदर्शन जारी है। विभिन्न राज्यों, केंद्र सरकार के विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) की बहाली की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। यहां नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के बैनर तले रविवार को पेंशन शंखनाद महारैली में आयोजित की गई थी। इस दौरान राजधानी के सड़कों पर, NMOPS/ATEWA की टोपी पहने शिक्षक और कर्मचारी मैदान में नजर आए।
#WATCH | Delhi: "The old pension scheme has been closed in the country since 2004 and since 2005 in Maharashtra. We don't want the NPS (New Pension Scheme), we don't want this share market scheme. The Constitution also says the old pension is our right…", says Jitendra from… pic.twitter.com/1Aul67MhL5
— ANI (@ANI) October 1, 2023
पुरानी पेंशन हमारा अधिकार
महाराष्ट्र के पुणे से आए जितेंद्र ने कहा, “देश में पुरानी पेंशन स्कीम 2004 से और महाराष्ट्र में 2005 से बंद है। हमें NPS (न्यू पेंशन स्कीम) नहीं चाहिए, हमें ये शेयर मार्केट स्कीम नहीं चाहिए। संविधान भी कहता है पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है।”

ओपीएस को वापस लाने का आह्वान
नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के नेता विजय कुमार बंधु ने कहा, “हमने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को वापस लाने का आह्वान किया था और हमने अपने संघर्ष से कई राज्यों में ओपीएस को सफलतापूर्वक वापस लाया है। हमारी टीम का मानना था कि अगर केंद्र सरकार इस (ओपीएस) की पुष्टि करती है, तो जिम्मेदारी राज्य सरकार पर नहीं होगी। यही कारण है कि हम दिल्ली के रामलीला मैदान (विरोध करने) आए थे।”
OPS लागू करने का आग्रह
पुरानी पेंशन स्कीम बहाली के लिए जारी प्रदर्शन के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के लिए ओपीएस लागू करने का आग्रह किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम ओपीएस को वापस लाने संबंधी सरकारी कर्मचारियों की मांग का पुरजोर समर्थन करते हैं। नई पेंशन योजना (एनपीएस) कर्मचारियों के खिलाफ अन्याय है। हमने पंजाब में ओपीएस लागू की है और दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के लिए इसे लागू करने के लिए केंद्र को पत्र लिखा है। कुछ अन्य गैर-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकारों ने भी ओपीएस लागू की है।”
We strongly support the demand of govt employees to bring back OPS. NPS is an injustice against employees. We have implemented OPS in Punjab and have written to Centre for implementing it for Del govt employees. Some other non-BJP govts have also implemented OPS. https://t.co/L5MTzPlZ83
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 1, 2023