Gandhi Jayanti ( PM Modi at RajGhat), Delhi

Loading

नई दिल्ली: देश की आजादी के महानायक और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की आज 154वीं जयंती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राजघाट सुबह राजघाट (Rajghat) पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

महात्मा गांधी जयंती के मौके पर राजधानी दिल्ली स्थित राजघाट पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। टीएएमसी आज राजघाट पर प्रर्दशन भी करेगी। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राजनीतिक हस्तियां राजघाट पहुंचकर गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी।

महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने  भी राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।