Research claims: Omicron infected who have been vaccinated are less likely to be admitted to ICU

    Loading

    पणजी: ब्रिटेन (Britain) से गोवा (Goa) आए आठ साल के एक बच्चे के कोरोना वायरस (Coronavirus) के ओमीक्रोन (Omicron) स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में वायरस के नए स्वरूप से संक्रमण का यह पहला मामला है।

    राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने सोमवार को ‘‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि लड़का 17 दिसंबर 2021 को ब्रिटेन से आया था और उसके ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में की गई जांच से हुई है। राणे ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार द्वारा तय किये गए प्रोटोकॉल के तहत सभी कदम उठाएगी और जरूरत पड़ेगी तो कड़े उपाय भी करेगी।

    गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने आगामी नववर्ष समारोह के मद्देनजर पहले ही पर्यटन उद्योग से जुड़े हितधारकों से कह दिया है कि वे सतर्क रहें और सुनिश्चित करें कि उत्सव के दौरान कोविड-19 का प्रसार नहीं हो। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक रविवार को गोवा में कोविड-19 के 25 नए मामले सामने आए थे जिससे राज्य में अब तक सामने आये मामलों की संख्या बढ़कर 1,80,050 हो गई थी। राज्य में मृतक संख्या 3,519 है।