
नई दिल्ली: पहले ही देश में कोयले की कमी से बिजली की समस्या जारी है। इसी बीच हरियाणा से एक घटना सामने आई है। जहा कलानौर की ओर जाने वाली कोयले से भरी एक मालगाड़ी आज सुबह 11.10 बजे ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) के नए एकदिल (EKL) रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गई है। यह स्टेशन इटावा से लगभग 30 किमी पूर्व में स्थित है।
जानकारी के अनुसार, इस ट्रैन के 15 वैगन पटरी से उतर गए है। यह रूट पैसेंजर ट्रेन रूट से प्रभावित नहीं है। इस मार्ग से जाने वाली सिर्फ मालगाड़ी ट्रैक को ब्लॉक कर दिया गया है, जिसे क्लियर होने में समय लग सकता है। घटना की सूचना मिलते ही संबंधित डीएफसी अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बहाली का काम शुरू हो गया है। वहीं, कानपुर और आगरा से दुर्घटना राहत ट्रेनों को सेवा में लगाया गया।
UP | One coal-loaded goods train running towards Kalanaur in Haryana has derailed at the new Ekdil (EKL) Railway Station of the Eastern Dedicated Freight Corridor (DFC) at 11.10am today. The station is located about 30 km east of Etawah. pic.twitter.com/FbeUj88IcJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 30, 2022