
हैदराबाद,हैदराबाद के चर्चित वेटनरी डॉक्टर से गैंगरेप व हत्या के चारो आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। सूत्रों के अनुसार पुलिस, गुरुवार रात को जांच के लिए इन आरोपियों को
हैदराबाद, हैदराबाद में एक महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या करने वाले चारों आरोपी शुक्रवार सुबह पुलिस के साथ कथित मुठभेड़ में मारे गए. इस घटना की कई लोगों ने प्रशंसा की तो कुछ लोगों ने इस एनकाउंटर पर चिंता भी व्यक्त की. पुलिस ने अपनी सफाई में कहा कि, रिमांड के चौथे दिन जब वह उन्हें सबूत इकट्ठा करने के लिए बाहर लेकर गए तब इन आरोपियों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया और हथियार भी छीन लिए, जिसके चलते पुलिस को आरोपियों पर फायरिंग करनी पड़ी. चारों आरोपियों की मौत गोली लगने के कारण से ही हुई है, वहीं इस घटना में एक SI और कॉन्स्टेबल घायल भी हुए हैं.
- 03.32 P.M – पुलिस ने एनकाउंटर पर जानकारी देते हुए कहा कि मुठभेड़ के समय आरोपियों के साथ लगभग 10 पुलिस थे। हमने घटनास्थल पर पीड़िता का सेलफोन भी बरामद किया है।
- 03.28 P.M – यह भी देखें तेलंगाना पुलिस की लाइव प्रेस कांफ्रेंस.
#WATCH Telangana Police briefs the media on today’s encounter https://t.co/wMljp3hapb
— ANI (@ANI) December 6, 2019
- 03.23 P.M – पुलिस ने बताया एनकाउंटर का कारण-रिमांड के चौथे हम उन्हें बाहर लेकर आए, उन्होंने हमें सबूत दिए. आज हम उन्हें आगे के सबूत इकट्ठा करने के लिए लेकर आए थे, लेकिन उन्होंने पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया. हमारे दो हथियार छीने गए थे, जिसके बाद पुलिस को आरोपियों पर फायरिंग करनी पड़ी. चारों आरोपियों की मौत गोली लगने के कारण से ही हुई है, इस दौरान एक SI और कॉन्स्टेबल घायल भी हुए हैं.हमने आरोपियों का डीएनए टेस्ट भी किया है, ये सभी लोग कर्नाटक-तेलंगाना में कई मामलों में आरोपी थे.साइबराबाद पुलिस के कमिश्नर ने कहा कि शुक्रवार सुबह 5.45 से 6.15 के बीच में एनकाउंटर हुआ, इन आरोपियों का नाम कई अन्य केस से भी जुड़ा है, इसकी जांच चल रही है.
Cyberabad CP, VC Sajjanar: We have also seized two weapons from the accused persons. The body of accused have been shifted to local govt hospital for PME.
— ANI (@ANI) December 6, 2019
#WATCH Live via ANI FB: Telangana Police briefs the media on today’s encounter https://t.co/3mo97GEPcV pic.twitter.com/zKkCFQLMNk
— ANI (@ANI) December 6, 2019
- 02.53 P.M – एक मृत आरोपी के पास मिला पिस्टल.
Hyderabad: Pistol seen in the hand of one the accused in the rape and murder of the woman veterinarian killed in encounter earlier today by Police. #Telangana pic.twitter.com/PASP0Nq3Lr
— ANI (@ANI) December 6, 2019
Hyderabad: Spot where accused in the rape and murder of the woman veterinarian were killed in encounter earlier today by Police. #Telangana pic.twitter.com/5WoYh1Rjg8
— ANI (@ANI) December 6, 2019
- 02.47 P.M – निर्भया कांड के दोषी की दया याचिका गृहमंत्रालय ने राष्ट्रपति को भेज दिया हे. दिल्ली सरकार इस दया याचिका को खारिज कर चुकी है.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने POCSO एक्ट में दया याचिका का प्रावधान खत्म करने की बात कही.
Ministry of Home Affairs sends file of mercy plea of 2012 gang rape convict Vinay Sharma to President Ram Nath Kovind, recommends rejection of mercy plea. pic.twitter.com/x3s4jzT0Xa
— ANI (@ANI) December 6, 2019
- 02.43 P.M – सफदरजंग के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर सुनील गुप्ता ने कहा- उन्नाव पीडि़ता 90 फीसद जली हुई है। हमने उसे वेंटिलेटर पर रखा है.उसकी नब्ज चल रही है लेकिन वह बेहोश है.
Dr Sunil Gupta, Medical Superintendent of Safdarjung Hospital, Delhi: The victim (woman who was set ablaze in Unnao,UP and was later airlifted to Delhi yesterday) has received 90% burn injuries. We have put her on ventilator. Her vitals are fine but she is unconscious. pic.twitter.com/RkvXJobJRL
— ANI (@ANI) December 6, 2019
- 02.33 P.M – नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) ने हैदराबाद एनकाउंटर का संज्ञान लिया है औ इस वारदात की जांच करने का एलान किया है. एनएचआरसी की एक टीम अब वारदात की जगह का मुआयना करने जाएगी. बता दें कि पुलिस की तरफ से किए गए इस एनकाउंटर का कोई समर्थन कर रहा है तो किसी ने जांच कराने की मांग की है.
- 02.25 P.M – आख़िर क़ानून से भागनेवाले, इंसाफ़ से कितनी दूर भागते -अखिलेश यादव.
आख़िर क़ानून से भागनेवाले… इंसाफ़ से कितनी दूर भागते.
ख़ुशी है कि इससे किसी को न्याय मिला है लेकिन असली ख़ुशी तब होगी जब ऐसी कारगर निवारक सुरक्षा व्यवस्था व प्रतिरक्षक सामाजिक वातावरण बने कि ऐसे जघन्य अपराध कभी भी किसी बहन-बेटी के साथ घटित ही न हों.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 6, 2019
- 01.45 P.M – झारखंड के रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे पी चिदंबरम से जब हैदराबाद में गैंगरेप आरोपियों का एनकाउंटर करने पर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा, ‘’मुझे इसकी जानकारी सिर्फ उतनी ही है जितनी आपको है. मैं नहीं जनता तथ्य क्या हैं, लेकिन जो भी हैदराबाद में हुआ उसकी जांच होनी चाहिए. इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों की जांच होनी चाहिए.’’
- 01.31 P.M – पुलिस ने मुठभेड़ की तस्वीर जारी की है. घटनास्थल पर अभी भी शव मौजूद हैं, जल्द ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा.
P Chidambaram,Congress leader on #Telangana encounter: I don’t know facts of what happened in #Hyderabad.As responsible person,all I can say is, it must be thoroughly inquired into,to find out if it was a genuine encounter whether they were trying to flee or it was anything else. pic.twitter.com/RO6RZxAfqA
— ANI (@ANI) December 6, 2019
Hyderabad: Spot where accused in the rape and murder of the woman veterinarian were killed in an encounter earlier today by Police. Bodies still at the spot, will be shifted for post mortem shortly. #Telangana (pic source: Police) pic.twitter.com/KpEuNaYcMm
— ANI (@ANI) December 6, 2019
- 01.10 P.M – कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने कहा है कि अगर आरोपियों को कानून की प्रक्रिया के तहत सजा मिलती तो ज्यादा बेहतर होता. ऐसे दोषियों का अंजाम यही होना चाहिए था, लेकिन कानूनी प्रक्रिया के तहत होता तो एक और अच्छा संदेश जाता.
Citizens should have faith that culprits will meet an end through judicial system: Kumari Selja on Telangana encounter
Read @ANI Story| https://t.co/dPyeorD9ie pic.twitter.com/LOKMfRAFCo
— ANI Digital (@ani_digital) December 6, 2019
- 12.48 P.M – लोकसभा में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर बोलते हुए शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा है कि एक कानून के गठन की आवश्यकता है जिसके माध्यम से ऐसे (महिलाओं के खिलाफ अपराध) मामलों की सुनवाई सीधे सुप्रीम कोर्ट में हो. उन्होंने कहा कि वर्तमान में निचली अदालतों से प्रक्रिया शुरू होती है, प्रक्रिया आगे बढ़ती है और मैं आपसे अपील करता हूं (अध्यक्ष) इस पर चर्चा के लिए एक समिति गठित की जाए.
- 12.44 P.M – केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज लोकसभा में कहा है कि कोई भी जघन्य अपराध करता है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने सदन में उन्नाव और हैदराबाद गैंगरेप का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ ऐसे जघन्य अपराधों पर राजनीति बंद होनी चाहिए. इस दौरान लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ.
Arvind Sawant,Shiv Sena, in Lok Sabha:A law needs to be constituted through which such(crimes against women) cases are heard directly in Supreme Court,currently procedure starts from lower courts,process goes on&on.I appeal to you(Speaker)to set up a committee to discuss this pic.twitter.com/RTsgvnakNI
— ANI (@ANI) December 6, 2019
Union Minister Smriti Irani in Lok Sabha: The fact that you(Opposition MPs) shout here today, means you do not want a woman to stand up and talk about issues. You were quiet when in West Bengal panchayat polls, rape was used as a political weapon,you were quiet then. pic.twitter.com/XZxJc5pJad
— ANI (@ANI) December 6, 2019
- 12.38 P.M – लोकसभा में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने उन्नाव दुष्कर्म मामले को उठाते हुए कहा कि उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता 95% जल चुकी है. देश में क्या चल रहा है? एक तरफ भगवान राम मंदिर बनाया जा रहा है और दूसरी तरफ सीता मैया को आग लगाई जा रही है. कैसे अपराधियों को ऐसा लगता है? इसके चलते कांग्रेस ने सदन से वाकआउट किया.
Congress MPs stage walkout from Lok Sabha in protest against Unnao(UP) incident where a woman was set ablaze. https://t.co/QIRwGHT84Y pic.twitter.com/tnhwegcgIz
— ANI (@ANI) December 6, 2019
Adhir Ranjan Chaudhary,Congress in Lok Sabha: The Unnao victim has 95% burns, what is going on in the country? On one hand there is a Lord Ram temple being built and on the other hand Sita Maiya is being set ablaze. How are criminals feeling so emboldened? pic.twitter.com/ptXYGifLN6
— ANI (@ANI) December 6, 2019
- 12.27 P.M – तेलंगाना में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले के चारों आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने पर बाबा रामदेव ने पुलिस की पीठ थपथपाई है. बाबा रामदेव ने कहा कि पुलिस ने जो किया है वह बहुत ही साहसपूर्ण है और मुझे कहना होगा कि न्याय दिया गया है. इस पर कानूनी सवाल अलग बात है, लेकिन मुझे यकीन है कि देश के लोग अब शांत हैं.
- 12.23 P.M – तेलंगाना मुठभेड़ पर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के कानुमुरु रघु राम कृष्ण राजू ने कहा है कि वे गोली मारकर हत्या के लायक थे. भगवान दयालु हैं कि उन्हें गोली मार दी गई, यह एक अच्छा सबक है.उन्होंने भागने की कोशिश की और वे मारे गए. उन्होंने साथ ही कहा कि किसी भी एनजीओ को इसका विरोध नहीं करना चाहिए और यदि वे ऐसा करते हैं, तो वे राष्ट्र-विरोधी हैं.
#WATCH Baba Ramdev: Jo is tarah ke apradhi hote hain,kalank hain,jinse desh,dharm,sanskriti badnaam hoti hai,unke saath aur jo aatankwadi hain unke saath, on the spot police aur sena ko aise hi karyavahi karni chahiye,jin ghatnaon mein sandeh hai unhe Court mein le jana chahiye.. pic.twitter.com/R6yAWBf5uZ
— ANI (@ANI) December 6, 2019
Kanumuru Raghu Rama Krishna Raju, YSR Congress Party on #Telangana encounter: They deserved to be shot dead. God has been kind that they were shot dead, this is a good lesson. They tried to run away&they were killed. No NGO should oppose it & if they do so, they are anti-national pic.twitter.com/dl56IVBn6Y
— ANI (@ANI) December 6, 2019
- 12.22 P.M – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस एनकाउंटर को सही ठहराया है और मानवाधिकार आयोग पर ही सवाल खड़े कर दिए. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पुलिस का कदम बिल्कुल सही है, मानवाधिकार के नाम पर कभी आतंकी, तो कभी देशद्रोही और ऐसे जघन्य अपराधी को बचाया जाता है.
- 12.02 P.M – इस एनकाउंटर को साइबराबाद पुलिस ने अंजाम दिया. पुलिस की इस टीम की अगुवाई खुद साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार कर रहे थे. पुलिस कमिश्नर वी सी सज्जनार ने साल 2008 में भी एसिड अटैक के आरोपियों का एनकाउंटर किया था और इनकी अगुवाई में हैदराबाद रेपकांड के आरोपियों को ढेक कर दिया गया. साल 2008 में एक इंजीनियरिंग छात्रा पर एसिड फेंका गया था. इस मामले को सज्जनार ने 48 घंटे में सुलझा लिया था.
- 11.45 A.M – दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की हालत बेहद गंभीर है. सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता के मुताबिक पीड़िता बहुत गंभीर स्थिति में है. उनकी जीवित रहने की न्यूनतम संभावनाएं हैं। अब, हमने उसे वेंटिलेटर पर रखा है.
Dr Sunil Gupta, Medical Superintendent of Safdarjung Hospital,Delhi: The victim(woman who was set ablaze in Unnao,UP and was later airlifted to Delhi yesterday) is in very serious condition. There are minimal chances of survival. Now, we have put her on ventilator.
— ANI (@ANI) December 6, 2019
- 11.39 A.M – पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद मेनका गांधी ने हैदराबाद एनकाउंटर पर सवाल उठाया है. मेनका गांधी ने कहा कि हैदराबाद में जो हुआ वह सही नहीं है. एनकाउंटर इसका सॉल्यूशन नहीं है. आरोपियों को एक न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा मिलनी चाहिए. ये आरोपी तो थाने या जेल में होंगे, कहां भाग कर जा रहे थे. क्या यूपी के नेता चाहते हैं कि उन्नाव के आरोपियों का भी एनकाउंटर हो.मेनका गांधी ने कहा, ‘’अगर कल पैसे के किसी मामले में ठगी हो रही होगी तो गोली मार दो? कोई बीवी को मारता है तो उसे भी मार दोगो क्या. आप कहां तक लक्ष्मण रेखा तोड़ोगे.’’ आरोपियों की तरफ से पुलिस पर पत्थरबाजी करने की पुलिस की थ्योरी पर मेनका गांधी ने कहा कि चार लोग जो निहत्थे थे, उन्हें आपने जेल से निकाला. वो वहां पर पत्थर फेंक रहे थे तो आपने उन्हें बंदूक से मार दिया.’’
#WATCH Maneka Gandhi:Jo hua hai bohot bhayanak hua hai desh ke liye. You can’t take law in your hands,they(accused) would’ve been hanged by Court anyhow. If you’re going to shoot them before due process of law has been followed, then what’s the point of having courts,law&police? pic.twitter.com/w3Fe2whr31
— ANI (@ANI) December 6, 2019
BJP MP Maneka Gandhi on Telangana encounter: Jo bhi hua hai bohot bhayanak hua hai is desh ke liye, you cannot kill people because you want to. You cannot take law in your hands, they(accused) would have been hanged by Court anyhow pic.twitter.com/4in4sBMJDp
— ANI (@ANI) December 6, 2019
- 11.36 A.M – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीते दिनों हैदराबाद में जो हुआ, फिर उन्नाव की घटना हुई इसी कारण अब इस एनकाउंटर पर लोग खुशी जता रहे हैं. लेकिन इससे जस्टिस सिस्टम पर भी सवाल खड़े होते हैं, लोगों का एजेंसियों से भरोसा उठ गया है. ऐसे में समाज को चिंतन करना होगा और सरकारों को एक्शन लेना होगा.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on #Telangana encounter: The rape cases that have come to light of late, people are in anger whether it is Unnao or Hyderabad, so people are expressing happiness over the encounter. 1/2 pic.twitter.com/ODSGMg1CX1
— ANI (@ANI) December 6, 2019
- 11.35 A.M – साइना नेहवाल ने तेलंगाना पुलिस की तारीफ़ करते हुए कहा कि आपको सलाम.
- 11.30 A.M – शशि थरूर: हमें जल्द ही फैसले पर नहीं आना चाहिए.
- 11.22 A.M – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तेलंगाना में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के सभी चार आरोपियों को मुठभेड़ में मार गिराने पर कहा है कि जब एक अपराधी भागने की कोशिश करता है, तो पुलिस के पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचता है, यह कहा जा सकता है कि न्याय किया गया है.
- 11.20 A.M – अनुपम खेर ने ट्विटर पर लिखा, चलो! अब जितने भी लोगों ने ऐसा घिनोना अपराध करने वालों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी और उनके लिए ख़तरनाक से ख़तरनाक सज़ा चाही थी, मेरे साथ ज़ोर से बोलो – #जयहो।
- 11.19 A.M – साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन ने लिखा, आज सुबह मैंने उठते ही यह न्यूज देखी. न्याय हो गया है.
- 11.18 A.M – रकुल प्रीत सिंह ने ट्वीट किया, दुष्कर्म जैसा अपराध करने के बाद तुम कितना भाग सकते हो. थैंक्यू तेलंगाना पुलिस.
- 11.15 A.M – जया बच्चन: " देर आये दुरुस्त आये."
- 11.12 A.M – कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने कहा है कि अगर आरोपियों को कानून की प्रक्रिया के तहत सजा मिलती तो ज्यादा बेहतर होता. ऐसे दोषियों का अंजाम यही होना चाहिए था, लेकिन कानूनी प्रक्रिया के तहत होता तो एक और अच्छा संदेश जाता.
- 11.08 A.M – मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है, ‘’देश ने अब राहत की सांस ली है. जिसने जैसा किया, उसके साथ वैसा हुआ. अब लग रहा है न्याय हुआ है.’’
- 10.56 A.M – हैदराबाद में लोग एनकाउंटर को लेकर खुशी जाहिर कर रहे हैं. कई महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को राखी भी बांधी.
- 10.44 A.M – दिवंगत बलात्कार पीड़िता के रिश्तेदारों ने पुलिस को खिलाई मिठाई, माना आभार.
- 10.34 A.M – हैदराबाद में जहां पर एनकाउंटर हुआ है, वहां पर पुलिस का पहुंचना शुरू हो गया है. बड़ी संख्या में अफसर पहुंच रहे हैं, इस दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने हैदराबाद पुलिसकर्मियों का स्वागत फूल बरसाकर किया और खुशी में पटाखे भी फोड़े.इतना ही नहीं लोग पुलिसवालों को कंधे पर उठाकर जश्न मना रहे हैं.
‘We salute you’: Saina Nehwal lauds Hyderabad police
Read @ANI Story| https://t.co/kXCHmIPOJd pic.twitter.com/YVbG8pI4Ti
— ANI Digital (@ani_digital) December 6, 2019
We should not rush to condemn until details emerge: Shashi Tharoor on Telangana encounter
Read @ANI Story| https://t.co/mrBkVyGudL pic.twitter.com/RdaPt0JBTU
— ANI Digital (@ani_digital) December 6, 2019
Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel on all four accused in rape&murder of woman veterinarian in Telangana killed in encounter: When a criminal tries to escape, police are left with no other option, it can be said that justice has been done. pic.twitter.com/5kw96wG34q
— ANI (@ANI) December 6, 2019
Congratulations and #JaiHo to #TelenganaPolice for shooting down the four rapists of #PriyankaReddy in an “ENCOUNTER”. चलो! अब जितने भी लोगों ने ऐसा घिनोना अपराध करने वालों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी और उनके लिए ख़तरनाक से ख़तरनाक सज़ा चाही थी, मेरे साथ ज़ोर से बोलो – #जयहो।👏👍
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 6, 2019
This morning I wake up to the news and JUSTICE HAS BEEN SERVED!! #Encounter
— Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) December 6, 2019
How far can you run away after committing a crime like Rape .. #JusticeForPriyankaReddy #Encounter 🙏🏻 thankyou #Telangana police
— Rakul Singh (@Rakulpreet) December 6, 2019
#WATCH Samajwadi Party MP Jaya Bachchan on accused in the rape and murder of the woman veterinarian in Telangana killed in an encounter: Der aaye, durust aaye…der aaye, bohot der aaye.. pic.twitter.com/sWj43eNCud
— ANI (@ANI) December 6, 2019
Hyderabad: Neigbours of the woman veterinarian, tie rakhi to Police personnel after the four accused were killed in an encounter earlier today pic.twitter.com/ltNsBLOPO6
— ANI (@ANI) December 6, 2019
#WATCH Hyderabad: Neigbours of the woman veterinarian, celebrate and offer sweets to Police personnel after the four accused were killed in an encounter earlier today pic.twitter.com/MPuEtAJ1Jn
— ANI (@ANI) December 6, 2019
#WATCH Hyderabad: People celebrate and cheer for police at the encounter site where the four accused were killed in an encounter earlier today. #Telangana pic.twitter.com/WZjPi0Y3nw
— ANI (@ANI) December 6, 2019
Hyderabad: Locals had showered rose petals on Police personnel at the spot where accused in the rape and murder of the woman veterinarian were killed in an encounter earlier today pic.twitter.com/66pOxK1C2b
— ANI (@ANI) December 6, 2019
- 10.32 A.M – अल्लू अर्जुन ने ट्वीट में कहा "जस्टिस सर्व्ड".
JUSTICE SERVED pic.twitter.com/iO7F6SqlIG
— Allu Arjun (@alluarjun) December 6, 2019
- 10.22 A.M – पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए हैं. शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एबीपी न्यूज़ से कहा है, ‘’कहीं पुलिस ने पब्लिक के दबाव की वजह से तो एनकाउंटर नहीं किया? आखिर ऐसी कौनसी नौबत आ गई थी कि कानून के रखवालों को ही कानून हाथ में लेना पड़ा. हो सकता है कि चारों आरोपियों ने वाकई में भागने की कोशिश की हो, लेकिन एक साथ चारों आरोपियों को मार देना एक्सट्रीम कंडीशन है. इस एनकाउंटर की जांच होनी चाहिए.’’
- 10.19 A.M – राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा और अमर सांबले दोनों ने एनकाउंटर को सही ठहराया है. कहा है कि पीड़िता के मानव अधिकार का क्या हुआ, जो लोग आरोपियों के मानव अधिकार की बात करते हैं. एनकाउंटर पूरी तरह सही है.
- 10.18 A.M – एनकाउंटर पर कवि कुमार विश्वास ने कहा है, ‘’इस घटना पर देश के सामान्य नागरिकों में प्रसन्नता, “न्यायिक व्यवस्था व राजनैतिक संकल्प-शक्ति” के प्रति गहरे अविश्वास की दुखद सूचना भी है . जनतंत्र के रूप में हम सब को इस व्यवस्था के आमूल-चूल कायाकल्प के विषय में सोचना ही होगा.
- 10.17 A.M – सूत्रों के मुताबिक, हैदराबाद में मारे गए चारों आरोपियों के एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच होगी. चारों के शवों का पोस्टमार्टम होगा. पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों का एक पैनल बनाया जाएगा. साथ ही पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जा सकती है.
- 10.17 A.M – हैदराबाद रेप आरोपियों के एनकाउंटर पर पटना में लोगों ने कहा, ‘’ख़ुश हैं और बेहतर होता अगर भीड़ के हवाले कर दिया होता. पुलिस का फ़ैसला सही है, इससे महिलाओं का भरोसा मज़बूत होगा.
- 10.15 A.M – हैदराबाद पुलिस के लिए लगे ज़िंदाबाद के नारे.
- 10.10 A.M – बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने हैदराबाद पुलिस के खिलाफ जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि, ‘सभी आरोपी थे, न कि दोषी. एक ऐसी ही घटना की छत्तीसगढ़ में हुई थी, जहां 36 लोगों को नक्सली बताकर मार दिया गया था, जबकि वे नक्सली नहीं थे. राजनीतिक प्रमुख गलत आदेश दे रहे हैं.’
#WATCH Hyderabad: ‘DCP Zindabad, ACP Zindabad’ slogans raised near the spot where where accused in the rape and murder of the woman veterinarian were killed in an encounter by Police earlier today. #Telangana pic.twitter.com/2alNad6iOt
— ANI (@ANI) December 6, 2019
- 10.05 A.M – राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा और अमर सांबले दोनों ने एनकाउंटर को सही ठहराया है. कहा है कि पीड़िता के मानव अधिकार का क्या हुआ, जो लोग आरोपियों के मानव अधिकार की बात करते हैं. एनकाउंटर पूरी तरह सही है.
- 10.01 A.M – जम्मू-कश्मीर पुलिस के पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य ने भी हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर हैदराबाद पुलिस को बधाई दी है.
- 10.01 A.M – बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगदंबिका पाल ने कहा है, ‘’घटना को लेकर लोगों में रोष था. हर व्यक्ति उन्हें सजा देने की मांग कर रहा था. अब क्योंकि पुलिस की कस्टडी से आरोपियों ने भागने का प्रयास किया था तो पुलिस को जो सही लगा, वह उन्होंने किया. अगर कोई जांच की मांग कर रहा है तो राज्य सरकार देखेगी.
Well done boys- Telagana Police https://t.co/WTU5ZU7Wor
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) December 6, 2019
- 10.00 A.M – बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, ‘मेरी पार्टी के लोगों को भी हमने जेल भेजा था, जिनपर किसी तरह के आरोप लगे थे. मेरा उत्तर प्रदेश की सरकार से कहना है कि हैदराबाद की पुलिस से यूपी पुलिस को सीख लेनी चाहिए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.’
Mayawati: Crimes against women are on the rise in Uttar Pradesh, but the state government is sleeping.Police here and also in Delhi should take inspiration from Hyderabad Police,but unfortunately here criminals are treated like state guests, there is jungle raj in UP right now pic.twitter.com/KeN53KCV4A
— ANI UP (@ANINewsUP) December 6, 2019
- 09.57 A.M – जांच में लगे डीसीपी का खुलासा- आरोपियों ने पुलिस से हथियार छीनकर फायरिंग करने की कोशिश की थी, तब जवाबी कार्रवाई में इन आरोपियों को मार गिराया गया.
- 09.56 A.M – रेप पीड़िता के पिता और बहन ने कहा है कि आज हम सरकार और पुलिस के शुक्रगुजार हैं. पीड़िता की बहन ने कहा है कि आज हमारे साथ न्याय हो गया है. आज जो हुआ है वह अपराधियों के लिए एक उदाहरण है. वहीं पिता ने कहा है कि हमें 10 दिन बाद आखिरकार न्याय मिल गया. आज हमारी बच्ची को इंसाफ मिल गया है.
- 09.55 A.M – तेलंगाना के कानून मंत्री रेड्डी ने कहा है कि आरोपियों को आज भगवान ने सजा दी है.
DCP Shamshabad Prakash Reddy: Cyberabad Police had brought the accused persons to the crime spot for re-construction of the sequence of events. The accused snatched weapon and fired on Police. In self defence the police fired back, in which the accused were killed. #Telangana https://t.co/4wAH9W8g3O
— ANI (@ANI) December 6, 2019
- 09.53 A.M – दिल्ली पुलिस के DCP स्पेशल सेल संजीव यादव ने हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने हैदराबाद पुलिस को ट्वीट कर बधाई दी है.
Congratulations to Hyderabad police.. #hyderabadpolice #hyderabadencounter
— Sanjeev Kumar Yadav (@sanjeevyadav225) December 6, 2019
- 09.50 A.M – राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, ‘एनकाउंटर हमेशा ठीक नहीं होते हैं. इस मामले में पुलिस के दावे के मुताबिक आरोपी बंदूक छीन कर भाग रहे थे. ऐसे में शायद उनका फैसला ठीक है. हमारी मांग थी कि आरोपियों को फांसी की सजा मिले, लेकिन कानूनी प्रक्रिया के तहत. हम चाहते थे कि स्पीडी जस्टिस हो. पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत ही कार्रवाई होनी चाहिए. आज लोग एनकाउंटर से खुश हैं, लेकिन हमारा संविधान है, कानूनी प्रक्रिया है.’
- 09.49 A.M – हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केस में चारों आरोपियों के साथ हुए एनकाउंटर पर सवाल उठने लगे हैं. सुप्रीम कोर्ट की वकील वृंदा ग्रोवर ने पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की.
Rekha Sharma, National Commission for Women on #Telangana encounter: As a common citizen I am feeling happy that this was the end we all wanted for them. But this end was supposed to be through the legal system. It should have happened through proper channels. pic.twitter.com/FISS5EVQyF
— ANI (@ANI) December 6, 2019
Rekha Sharma, National Commission for Women on #Telangana encounter: We always demanded death penalty for them, and here police is the best judge, I don’t know in what circumstances this happened. https://t.co/cCfPbqy3rB pic.twitter.com/mG66un7DBv
— ANI (@ANI) December 6, 2019
- 09.45 A.M – घटनास्थल पर पुलिस का भरी घेराव.
- 09.35 A.M – निर्भया की माँ आशा देवी ने कहा की " पुलिस के इस कार्यवाही से मुझे ख़ुशी हुई"
Hyderabad: Heavy police presence at the spot where accused in the rape and murder of the woman veterinarian were killed in an encounter earlier today. #Telangana pic.twitter.com/tpIzyBgxdZ
— ANI (@ANI) December 6, 2019
Asha Devi, Nirbhaya’s mother: I have been running from pillar to post for the last 7 years. I appeal to the justice system of this country and the government, that Nirbhaya’s culprits must be hanged to death, at the earliest. https://t.co/VoT5iv2caf pic.twitter.com/5ICgJUYaNz
— ANI (@ANI) December 6, 2019
Asha Devi, Nirbhaya’s mother on all four accused in rape&murder of woman veterinarian in Telangana killed in encounter: I am extremely happy with this punishment.Police has done a great job & I demand that no action should be taken against the police personnel. pic.twitter.com/frL3sRqcD6
— ANI (@ANI) December 6, 2019
- 09.25 A.M – आरोपियों के मारे जाने पर दिशा के पिता ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी की मौत के 10 दिन के अंदर आरोपियों को मार दिया गया. मैं तेलंगाना सरकार, पुलिस और मेरे साथ खड़े लोगों को बधाई देता हूं. मेरी बच्ची की आत्मा को शांति मिल गई.
Father of the woman veterinarian on all 4 accused killed in police encounter: It has been 10 days to the day my daughter died. I express my gratitude towards the police & govt for this. My daughter’s soul must be at peace now. #Telangana pic.twitter.com/aJgUDQO1po
— ANI (@ANI) December 6, 2019
हैदराबाद के चर्चित वेटनरी डॉक्टर से गैंगरेप व हत्या के चारो आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। सूत्रों के अनुसार पुलिस, गुरुवार रात को जांच के लिए इन आरोपियों को मौका-ए-वारदात पर लेकर गई थी, जहाँ से चारों ने वहां से भागने की कोशिश में पुलिस द्वारा एनकाउंटर में मारे गए। घटनास्थल पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच चुके हैं।घटना हैदराबाद के शादनगर की है, जहाँ वेटनरी डॉक्टर से उक्त आरोपीयो ने बलात्कार करके निर्ममता से हत्या कर दी थी।
ये भी पढ़ें- हैदराबाद बलात्कार हत्याकांड : देश में गूंज रही है इंसाफ की आवाज
बता दें कि हैदराबाद शादनगर में जानवरों की डॉक्टर से रेप और हत्या के केस में पुलिस ने चारों आरोपियों शिवा, नवीन, केशवुलू और मोहम्मद आरिफ को पुलिस रिमांड में रखा था। बताया जा रहा है कि पुलिस जांच के लिए चारों को उस फ्लाइओवर के नीचे लेकर गई थी, जहां उन्होंने पीड़िता को आग के हवाले किया था। वहां क्राइम सीन को रीक्रिएट किया जा रहा था। इसी बीच चारों ने पिलिस पर हुम्ला किया और भागने की कोशिश जिसके चलते पुलिस ने इन चारों का एनकाउंटर कर दिया।
Hyderabad: Senior Police officials arrive at the site of the encounter. All four accused in the rape and murder of woman veterinarian in Telangana were killed in an encounter with the police when the accused tried to escape while being taken to the crime spot. https://t.co/TB4R8EuPyr pic.twitter.com/7fuG87MP0m
— ANI (@ANI) December 6, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस कमिश्नर ने भी इसकी पुष्टि की है। साइबराबाद पुलिस आयुक्त वी सी सज्जनर ने कहा, ‘‘चारों आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए।’ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। बता दें की महिला डॉक्टर बलात्कार और हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इस मामले में पुलिस ने उक्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था । इस मामले में सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पीड़िता डॉक्टर के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठ रही थी । देश की अलग अलग जगह कैंडल मार्च निकल कर आरोपियों को फांसी देने की मांग ही जा रही है। हैदराबाद में वकीलों ने भी चारों आरोपियों का केस न लड़ने का फैसला किया था। उधर दिवंगत वेटनरी डॉक्टर के पिता ने भी इस एनकाउंटर के लिए हैदराबाद पुलिस को मुबारकबाद दी और कहा कि "मेरी बेटी को न्याय मिला" ।
Father of the woman veterinarian on all 4 accused killed in police encounter: It has been 10 days to the day my daughter died. I express my gratitude towards the police & govt for this. My daughter’s soul must be at peace now. #Telangana pic.twitter.com/aJgUDQO1po
— ANI (@ANI) December 6, 2019