Indian diplomat chased by ISI agent, video viral

Loading

नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से पाकिस्तान में भारतीय उच्च आयोग के अधिकारियों का आइएसआई द्वारा जासूसी करने और परेशान करने की ख़बर आ रही हैं. इसी क्रम में 31 मई को भारतीय राजनयिक गौरव अलुवालिया का आईएसआई एजेंट का पीछा करने का वाक्य सामने आया हैं. जिसका विडियो भी सामने आगया हैं. 

एक मिडिया एजेंसी के अनुसार 31 मई को गौरव अलुवालिया भारतीय दूतावास से घर जाने के लिए निकले, तभी से बाइक से आईएसआई का एजेंट उनके घर तक उनका पीछा करता रहा. वहीं मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से अलुवालिया के घर के बाहर एजेंट बाइक और कारों से नज़र रख रहे हैं. 

जाँच करने के लिए भारतीय आयोग ने लिखा पत्र
भारतीय राजनायकों को परेशान करने और उनकी जासूसी करने को लेकर भारतीय उच्च आयोग ने पाकिस्तान विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा हैं. जिसमे इस घटना को लेकर जाँच करने और जिम्मेदार लोगों पर तुरंत कार्यवाही करने का मांग किया हैं. 

ग़ौरतलब है कि भारत सरकार ने 31 मई को दो पाकिस्तानी दूतावास में कार्य कर रहे अधिकारियों को जासूसी करते हुए पकड़ा था. दोनों लोग पैसे देकर सेना की जानकारियाँ इक्कठा कर रहे थे. जिसके बाद दोनों को 24 घंटे के अंदर देश छोड़ने का देश भारत सरकार ने दिया था.