PM Modi
File Photo

Loading

नई दिल्ली : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा हरियाणा में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किए जाने की पृष्ठभूमि में सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने ‘अग्निपथ’ योजना, किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य और महिला पहलवानों से जुड़े मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है। क्या देश के प्रधानमंत्री बताएंगे कि क्या भाजपा सरकार सेना में भर्ती की पुरानी प्रणाली की ओर लौटेगी या नहीं।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सवाल किया कि ‘अग्निपथ’ योजना की ‘‘विफलताओं” को देखते हुए क्या मोदी सरकार भर्ती के पुराने मॉडल पर वापस जायेगी?  प्रधानमंत्री मोदी आज हरियाणा और कुछ अन्य राज्यों में हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। 

jairam rajairam rameshmesh
जयराम रमेश (फाइल फोटो)

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “प्रधानमंत्री आज हरियाणा में रहेंगे। उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सोची-समझी चुप्पी साध रखी है, लेकिन हरियाणा के लोग कुछ मुद्दों पर उनसे जवाब चाहेंगे।”

कांग्रेस नेता ने कहा, “बिना विचार-विमर्श और उचित परामर्श के मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई ‘अग्निपथ योजना’ ने हरियाणा के लोगों को हताश और निराश कर दिया है। हरियाणा ने भारत के असंख्य वीर सैनिकों को जन्म दिया है। यह योजना सशस्त्र बलों का मनोबल तोड़ने वाली है। इसमें हमारे सैनिकों के लिए मात्र छह महीने के प्रशिक्षण का प्रावधान है, जो कि राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ गंभीर समझौता है।” उन्होंने दावा किया कि सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने की आकांक्षा रखने वाले युवा इस योजना के कारण ”सम्मान और आर्थिक सुरक्षा में कमी आने से” असंतुष्ट हैं। 

कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि इस योजना की ‘‘विफलताओं” को देखते हुए क्या मोदी सरकार भर्ती के पुराने मॉडल पर वापस जायेगी? 

रमेश ने कहा, “किसानों के मुद्दों पर मोदी सरकार के उदासीन रवैए के ख़िलाफ़ हरियाणा और पड़ोसी राज्यों में हज़ारों किसान पिछले महीने से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि सरकार एमएसपी को कानूनी दर्जा दे और एमएसपी तय करने के लिए स्वामीनाथन आयोग का फॉर्मूला लागू करे। कांग्रेस ने अपने किसान न्याय एजेंडे के तहत इसकी गारंटी दी है।”

उन्होंने सवाल किया, “प्रधानमंत्री को हमारे किसानों की यह मांग पूरी करने से कौन रोक रहा है? वह किसानों को आश्वस्त करने के बजाय उनकी आवाज़ को सत्ता की ताक़त से कुचलने पर क्यों अड़े हैं?” रमेश ने दावा किया कि हरियाणा की महिला पहलवानों द्वारा भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए गए उत्पीड़न के गंभीर आरोपों पर प्रधानमंत्री बिल्कुल चुप रहे हैं।   

उन्होंने सवाल किया, “इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री का रुख क्या है? क्या प्रधानमंत्री बृजभूषण शरण सिंह को ‘मोदी के परिवार’ का सदस्य मानते हैं?” 

रमेश ने कहा, “यदि मोदी इन मुद्दों पर कुछ नहीं बोलते हैं तो उन्हें उनकी सरकार में “जेल जवान, जेल किसान, जेल पहलवान” के लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा!

– एजेंसी इनपुट के साथ