jammu-kashmir
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के नौपोरा नदीगाम में आतंकियों की सूचना के बाद सेना की तरफ से सर्च ऑपरेशन के बाद हुए एक्शन में एक आतंकी ढेर हुआ है। इससे पहले जब इलाके में सुरक्षाबल पहुंचें तो आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद जवाबी एक्शन में एक आतंकी मारा गया है। इसी बीच राज्यसभा में गृह मंत्रालय ने बताया कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद वहां 439 आतंकवादी मारे गए हैं। 

    राज्यसभा में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (MoS Home Nityanand Rai) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद 439 आतंकवादी मारे गए। इस दौरान 98 नागरिक और 109 सुरक्षाकर्मी भी मारे गए और 541 आतंकवादी घटनाएं हुई हैं। इससे पहले 27 जनवरी को भी शोपियां जिले के ही चक नौगाम इलाके में एनकाउंटर हुआ था।

    वहीं शोपियां जिले के नौपोरा नदीगाम में कई घंटे से जारी फायरिंग में तीन जवानों की मौत हुई है। साथ ही पाकिस्तानी सहित तीन जवानों के घायल होने की खबर है। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से दो आतंकी भाग निकले हैं। फिलहाल आतंकियों की तलाश जारी है।