
PM मोदी: जम्मू-कश्मीर में करायी जा रही हजारों सरकारी नौकरियां नोटीफाई
जम्मू-कश्मीर में जहां एक तरफ हजारों सरकारी नौकरियां नोटीफाई की जा रही हैं वहीं दूसरी तरफ स्वरोजगार के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं।
बैंकों के जरिए अब जम्मू-कश्मीर के नौजवान करोबारियों को आसानी से लोन मिलना शुरू हुआ है।
- पीएम @narendramodi— BJP (@BJP4India) December 26, 2020
नए कृषि सुधारों ने जम्मू में और घाटी में दोनों जगह फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के लिए भी नए अवसर बना दिए हैं।
इससे हजारों लोगों को रोजगार और स्वरोजगार का मौका मिलने वाला है।
- पीएम @narendramodi pic.twitter.com/lQJUHHoTZH— BJP (@BJP4India) December 26, 2020
PM मोदी: सेब के स्टोरेज से किसानों को बहुत लाभ हुआ
सेब के स्टोरेज के लिए सरकार जो सहायता कर रही है, उसमें भी किसानों को बहुत लाभ हुआ है।
जम्मू-कश्मीर में नए किसान उत्पादक संघ का निर्माण हो, नए बनें इसके लिए भी लगातार प्रशासन प्रयास कर रहा है।
- पीएम @narendramodi— BJP (@BJP4India) December 26, 2020
सेब के स्टोरेज के लिए सरकार जो सहायता कर रही है, उसमें भी किसानों को बहुत लाभ हुआ है।
जम्मू-कश्मीर में नए किसान उत्पादक संघ का निर्माण हो, नए बनें इसके लिए भी लगातार प्रशासन प्रयास कर रहा है।
- पीएम @narendramodi— BJP (@BJP4India) December 26, 2020
रेलवे का पूरा जोर है कि अगले 2-3 साल में वैली रेलवे से कनेक्ट हो जाए।
जम्मू और कश्मीर में लाइट से रेल ट्रांजिट मैट्रो को लेकर बात आगे बढ़ रही है।
जम्मू में सेमी रिंग रोड का काम जल्द पूरा करने के प्रयास हो रहे हैं।
- पीएम @narendramodi
— BJP (@BJP4India) December 26, 2020
PM मोदी बता रहे कश्मीर में हुए काम
जम्मू और श्रीनगर डिवीजन में दोनों जगह दो कैंसर इंस्टीट्यूट भी बनाए जा रहे हैं। दो एम्स का काम भी तेजी से चल रहा है।
नौजवानों को मेंडिकल और पैरामेडिकल एजुकेशन के लिए जम्मू-कश्मीर में ज्यादा से ज्यादा मौके मिलें इसके लिए भी काम हो रहा है।
- पीएम @narendramodi pic.twitter.com/UPAPShuARv— BJP (@BJP4India) December 26, 2020
जम्मू कश्मीर में 7 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी मिल चुकी है। इनमें एमबीबीएस की सीटें दो गुनी से भी ज्यादा मिलने वाली है।
जिन 15 नए नर्सिंग कॉलेजों को मंजूरी मिली है उनसे युवाओं को नए अवसर मिलेंगे।
- पीएम @narendramodi— BJP (@BJP4India) December 26, 2020
Puducherry held local body elections in 2006. The tenure of elected representatives ended in 2011 but the Congress government there have kept deferring the elections since. This shows their utter disregard and contempt for democracy.
- PM @narendramodi— BJP (@BJP4India) December 26, 2020
PM मोदी: जम्मू-कश्मीर में कोरोना को लेकर हुए कार्य प्रशंसनीय
जम्मू-कश्मीर में कोरोना को लेकर भी जिस तरह राज्य में काम हुआ है वो प्रशंसनीय है।
मुझे बताया गया है कि 3,000 से ज्यादा डॉक्टर, 14,000 से ज्याद पैरामेडिकल स्टाफ, आशा कार्यकर्ता दिन रात जुटे रहे और अब भी जुटे हुए हैं।
- पीएम @narendramodi— BJP (@BJP4India) December 26, 2020
Some political forces keep lecturing on democracy but see their duplicity & shallowness.
The party that rules in Puducherry hasn’t conducted local body elections despite SC’s order, whereas J&K held Panchayat level polls within one year after becoming an UT.
- PM @narendramodi pic.twitter.com/JoGhQ9tNec— BJP (@BJP4India) December 26, 2020
PM मोदी: डेढ़ करोड़ से ज्यादा गरीबों ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाया
बीते दो सालों में डेढ़ करोड़ से ज्यादा गरीबों ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाया है।
इससे जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी मुश्किल समय में बहुत राहत मिली है।
यहां के करीब 1 लाख गरीब मरीजों का अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया गया है।
- पीएम @narendramodi— BJP (@BJP4India) December 26, 2020
आज हम लोगों को ये विश्वास दिलाने में सफल हुए हैं कि परिवर्तन संभव है। और परिवर्तन उनके चुने हुए प्रतिनिधि ला सकते हैं।
जमीनी स्तर पर लोकतंत्र लाकर हम लोगों की आकांक्षाओं को अवसर दे रहे हैं।
- पीएम @narendramodi pic.twitter.com/fUfn7VEETn— BJP (@BJP4India) December 26, 2020
PM मोदी: कोरोना में 10 लाख से ज्यादा शौचालय बनाए गए, 18 लाख सिलेंडर रिफिल हुए
कोरोना के दौरान भी यहां जम्मू-कश्मीर में करीब 18 लाख सिलेंडर रिफिल कराए गए।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत जम्मू-कश्मीर में 10 लाख से ज्यादा शौचालय बनाए गए।
लेकिन इसका मकसद सिर्फ शौचालय बनाने तक सीमित नहीं, ये लोगों के स्वास्थ्य को सुधारने की भी कोशिश है।
- पीएम @narendramodi— BJP (@BJP4India) December 26, 2020
PM मोदी: जम्मू-कश्मीर हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक
आज जम्मू-कश्मीर के लोगों का विकास हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।
चाहे वो महिला सशक्तिकरण हो, युवाओं के लिए अवसर की बात हो, दलितों-पीड़ितों-शोषितों-वंचितों के कल्याण का लक्ष्य हो या फिर लोगों के संवैधानिक व बुनियादी अधिकार हों।
- पीएम @narendramodi— BJP (@BJP4India) December 26, 2020
PM मोदी: पंचायतों का दायित्व काफी बड़ा
गरीब से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए अब पंचायतों का दायित्व काफी बड़ा है।
इसका लाभ जम्मू कश्मीर में भी दिख रहा है।
जम्मू कश्मीर के गांव-गांव में बिजली पहुंची, यहां के गांव खुले में शौच मुक्त हो चुके हैं।
- पीएम @narendramodi pic.twitter.com/RhP2Y1Zgwp— BJP (@BJP4India) December 26, 2020
केंद्र सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि गांव के विकास में, गांव के लोगों की भूमिका सबसे ज्यादा रहे।
प्लानिंग से लेकर अमल और देखरेख तक पंचायती राज से जुड़े संस्थानों को ज्यादा ताकत दी जा रही है।
- पीएम @narendramodi— BJP (@BJP4India) December 26, 2020
PM मोदी: कुछ राजनीतिक दलों की कथनी और करनी में फर्क
कुछ राजनीतिक दलों की कथनी और करनी में कितना बड़ा फर्क है, लोकतंत्र के प्रति वो कितना गंभीर है इस बात से ही पता चलता है।
कितने साल हो गए, पुडुचेरी में पंचायत चुनाव नहीं होने दिए जा रहे हैं।
- पीएम @narendramodi— BJP (@BJP4India) December 26, 2020
PM मोदी: जम्मू-कश्मीर में चुनावों ने ये भी दिखाया कि हमारे देश में लोकतंत्र कितना मजबूत
आप हैरान होंगे, सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में ये आदेश दिया था।
लेकिन, वहां जो सरकार है, इस मामले को लगातार टाल रही है।
पुडुचेरी में दशकों के इंतजार के बाद साल 2006 में Local Body Polls हुए थे।
इन चुनावों में जो चुने गए उनका कार्यकाल साल 2011 में ही खत्म हो चुका है। pic.twitter.com/bJumslLzPw— BJP (@BJP4India) December 26, 2020
जम्मू-कश्मीर में इन चुनावों ने ये भी दिखाया कि हमारे देश में लोकतंत्र कितना मजबूत है।
लेकिन, एक पक्ष और भी है, जिसकी तरफ मैं देश का ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूं।
पुडुचेरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद पंचायत और म्यूनिसिपल इलेक्शन नहीं हो रहे।
- पीएम @narendramodi— BJP (@BJP4India) December 26, 2020
नयी दिल्ली. PM नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज यानी शनिवार को ‘आयुष्मान भारत’ (Aayushmaan Bharat) के तहत जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, सेहत (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana, SEHAT) की शुरुआत करेंगे. बता दें कि इस योजना को ‘पीएम-जय’ के नाम से भी जाना जाता है. यह योजना के तहत जम्मू-कश्मीर राज्य में रहने वाले 21 लाख लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाएगी. वहीं इस सुविधा का लाभ सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना के आधार पर तय किए गए पात्र लोगों को ही मिलेगा.
PM @narendramodi to launch Ayushman Bharat PM-JAY SEHAT to extend coverage to all residents of J&K on 26th December. https://t.co/lWTHJ03N2F
via NaMo App pic.twitter.com/H2SQUA5ee7
— PMO India (@PMOIndia) December 25, 2020
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि, “प्रधानमंत्री 26 दिसंबर को दोपहर 12 बजे वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान भारत पीएम-जय सेहत की शुरुआत करेंगे. इस योजना में जम्मू एवं कश्मीर के सभी निवासियों को शामिल किया जाएगा.” इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.