
नई दिल्ली/धनबाद. झारखंड से मिली एक सनसनीखेज खबर के अनुसार, यहां के धनबाद (Dhanbad) के हाजरा क्लीनिक (Hazra Clinic) में आग लगने का एक बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, धनबाद के क्लीनिक में देर रात को अचानक अचानक आग लग गई। इस हादसे में डॉक्टर दंपति सहित 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में क्लीनिक संचालक डॉ विकास हजरा उनकी पत्नी डॉ प्रेमा हाजरा सहित 5 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा टेलिफोन एक्सचेंज रोड स्थित हाजरा क्लीनिक की है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अग्निशमन की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। यह घटना देर रात करीब 2:00 बजे की है।
#WATCH | Jharkhand: Five people, including a doctor and his wife, died in a fire in the residential complex of a hospital in Dhanbad. pic.twitter.com/pVEmV7Z5MW
— ANI (@ANI) January 28, 2023
मामले पर सूत्रों का कहना है कि अस्पताल के ऊपरी तल्ले में डॉक्टर का निजी आवास है तथा वही बगल में स्टोर, रसोई एवं पूजा घर है। अचानक देर रात इसी स्टोर रूम में आग लगी की घटना हुई थी। ऐसी भी आशंका है कि स्टोर रूम में लगी यह आग ही धीरे-धीरे अन्य कमरों में फैल गई। जिससे पूरे आवासीय परिसर में धुआं भर उठा। घटना में चिकित्सक दंपत्ति, एक घरेलू सहायिका, चिकित्सक का भांजा, एक रिश्तेदार समेत 5 की मौत हुई। इन सभी शव अलग-अलग कमरों से बरामद हुआ है।
Jharkhand | 5 people died in a fire in the residential complex of a hospital in Dhanbad
So far it has been confirmed that 5 people – the doctor, his wife, their nephew, another relative & their domestic help, died in the fire,” says Dhanbad DSP (Law & Order) Arvind Kumar Binha. pic.twitter.com/rsSTGNdQ55
— ANI (@ANI) January 28, 2023
वहीं बताया जा रहा है कि, अस्पताल प्रबंधक डॉ विकास हाजरा का शव एक पानी के टब से मिलने की सूचना है। संभवत दम घुटने के दौरान बचने की कोशिश करते हुए चिकित्सक पानी के टब में गए होंगे। लेकिन वे वहां भी अपनी जान नहीं बचा सके। वहीं इस घटना में चिकित्सक के पालतू कुत्ते की भी मौत हो गयी है। हालांकि इस मामले पर पुलिस जांच होने के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ भी कहा जा सकेगा। वही अस्पताल कर्मियों का कहना है कि आग हाजरा क्लीनिक के आवासीय क्षेत्र में लगी है। इस घटना में अस्पताल मरीजों को किसी प्रकार का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है।
आग की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे। हमारे आने से पहले आग काफी लग चुकी थी। अगर हमे जानकारी पहले मिलती तो बहुत कुछ कर सकते थे। 5 पुरूषों, 2 महिलाओं और 2 कुत्तों को रेस्क्यू किया गया। एक कुत्तें की मृत्यु हो गई है, बाकियों को अस्पताल भेजा गया: लक्ष्मण प्रसाद, फायर ऑफिसर, धनबाद pic.twitter.com/LO3QZfhAuN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2023
इस घटना की सुचना मिलने पर मौके पर अग्निशमन दल की टीम तथा पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग पर जैसे तैसे काबू पाया गया और वहां से प्रभावित लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। जिसके बाद तुरंत ही सभी को पास के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। मामले कि पुलिस जांच कर रही है।