
नयी दिल्ली. भाजपा (BJP) के विदेश विभाग के प्रमुख विजय चौथाईवाले ने मंगलवार को कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) पर चुटकी लेते हुए पाकिस्तान (Pakistan) की मानवाधिकार कार्यकर्ता करीमा बलूच (Karima Baluch) की संदिग्ध हत्या (Murder) पर उनकी चुप्पी पर सवाल उठाया।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, बलूच का शव टोरंटो, कनाडा में उनके आवास से मिला है जहां वह पांच साल से निर्वासन में रह रही थीं।
चौथाईवाले ने ट्वीट किया है, ‘‘भारत में किसान आंदोलन के संबंध में बिना सूचना और तथ्य के टिप्पणी करने के स्थान पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को टोरंटो में करीमा बलूच की संदिग्ध हत्या की चिंता करनी चाहिए। लेकिन वह अभी तक चुप हैं।”