
नई दिल्ली. कर्नाटक के प्रवीण नेत्तारू हत्याकांड में अब NIA ने अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है। ये चार्जशीट बीते शुक्रवार को कर्नाटक कोर्ट में दाखिल की गई है। इसमें 20 लोगों को आरोपी बनाया गया है। बीते साल जुलाई में ही इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।
Of the 20 charge-sheeted PFI members, six are absconding and rewards have been declared for information leading to their arrest in the case: NIA
— ANI (@ANI) January 21, 2023
NIA को जांच से पता चला कि, PFI ने आतंक, सांप्रदायिक घृणा और समाज में अशांति पैदा करने के अपने एजेंडे के तहत और 2047 तक इस्लामिक शासन स्थापित करने के अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए सर्विस टीम या किलर स्क्वायड नामक गुप्त टीमों का गठन किया था।
Among the chargesheeted accused, Mustafa Paichar, Masud KA, Kodaje Mohammed Sherif, Abubakkar Siddik, Ummar Farook MR and Thufail MH are currently absconding and rewards have been declared for information leading to their arrest: NIA
— ANI (@ANI) January 21, 2023
These Service Team members were given Arms as well as Attack training and training in surveillance techniques in order to identify, list out and to mount surveillance on individuals/leaders belonging to certain communities and groups: NIA
— ANI (@ANI) January 21, 2023
इस बाबत बीते शुक्रवार को NIA ने बेंगलुरु के स्पेशल कोर्ट में IPC की धारा 120बी, 153ए, 302 और 34 और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 16, 18 और 20 के तहत चार्जशीट दायर की है। वहीं जिन 20 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है उनमें से 6 लोग अब भी फरार हैं। उनकी सूचना देने वालों के लिए उचित इनाम भी घोषित किए गए हैं।