
कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने भी अपना नाम जुड़वा लिया है जो आज अल-सुबह पार्टी के 16 बागी विधायकों से मिलने बेंगलुरु पहुंचे थे लेकिन बाद में गिरफ्तार कर लिए गए।
बेंगलुरु, मध्यप्रदेश के राजनीतिक समीकरण दिन प्रतिदिन प्रबल होते जा रहे हैं। जहाँ एक तरफ सुप्रीमकोर्ट मध्यप्रदेश सियासी संकट पर आज सुनवाई करने वाला है। वहीं अब इस बवाल में कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने भी अपना नाम जुड़वा लिया है जो आज अल-सुबह पार्टी के 16 बागी विधायकों से मिलने बेंगलुरु पहुंचे थे लेकिन बाद में गिरफ्तार कर लिए गए।
Congress leader Digvijaya Singh, Karnataka Congress president DK Shivakumar and #MadhyaPradesh Congress leaders Sajjan Singh Verma & Kantilal Bhuria at Amruthahalli Police Station in Bengaluru where Digvijaya Singh has been taken after being placed under preventive arrest. https://t.co/lEOSYbM6cO pic.twitter.com/ZYxJ5wULTd
— ANI (@ANI) March 18, 2020
ख़बरों के अनुसार आज सुबह दिग्विजय सिंह, डीके शिवकुमार और अन्य नेताओं के साथ बेंगलुरु में बैठे अपने 16 बागी विधायकों से मिलने रमाडा रिजॉर्ट पहुंचे। दिग्विजय के लाख कोशिश करने पर भी,पुलिस ने उन्हें रिजॉर्ट के अंदर नहीं जाने दिया जिसके फलस्वरूप सिंह अपने कार्यकर्ताओं सहित वहीँ धरने पर बैठ गए और नारेबाजी भी करने लगे। उनकी यह नारबाजी बीजेपी के खिलाफ थी,फलस्वरूप दिग्विजय सिंह और अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
#UPDATE Congress leader Digvijaya Singh has now been placed under preventive arrest. He was sitting on dharna near Ramada hotel in Bengaluru, allegedly after he was not allowed by Police to visit it. 21 #MadhyaPradesh Congress MLAs are lodged at the hotel. https://t.co/Ab1TlZWbJY
— ANI (@ANI) March 18, 2020
विदित हो कि रमाडा रिसोर्ट में 16 बागी विधायकों के साथ वोविधयक भी हैं जिनका इस्तीफा स्वीकारा जा चूका है। श्री सिंह ने कहा कि उनके विधायकों को यहाँ बंदी बनाकर रखा हुआ है और मध्यप्रदेश में 26 मार्च को राज्यसभा मतदान होना है जिसमे वह उम्मीदवार हैं। इसके पहले कांग्रेस और कमलनाथ ने भी बीजेपी पर 16 विधायकों को बंदी बनाने का आरोप लगाया था। यह भी प्रासंगिक है कि आज सुप्रीम कोर्ट में आज मध्यप्रदेश के सियासी संकट पर सुनवाई होनी है जिस पर बीजेपी,कांग्रेस एवं बागी विधायकों के द्वारा याचिकाएं दायर की गयी हैं। वहीं बीते सोमवार को विधानसभा में बहुमत परीक्षण नहीं होने पर कार्यवाही 26 मार्च तक के लिए टाल दी गई थी। खबर लिखे जाने तक दिग्विजय सिंह के साथ, कांग्रेस नेता सचिन यादव और कांतिलाल भूरिया की भी गिरफ्तारी की गई है।
#MadhyaPradesh Congress leaders Sachin Yadav and Kantilal Bhuria have also been placed under preventive arrest. https://t.co/z1X1IcDwyk
— ANI (@ANI) March 18, 2020