Himachal Political Crisis
कांग्रेस सरकार पर फिर संकट (फोटो-सोशल मीडिया)

Loading

शिमला: हिमाचल में सियासी संकट (Himachal Political Crisis) जहां पर एक दिन पहले बातचीत के बाद टला था वहीं पर इसमें फिर दरार आने की खबर मिली है जहां पर सुक्खू सरकार का खतरा टला नहीं है। खबर आ रही है कि कांग्रेस सरकार अभी भी खतरे में है तो वहीं पर कांग्रेस के कई विधायक बागियों के संपर्क में होने वाले बताए जा रहे है।

बागियों से मिले विक्रमादित्य सिंह

बीते दिन गुरूवार को मंत्री विक्रमादित्य ने पंचकूला पहुंचकर बागी विधायकों से मुलाकात की। मुलाकात में क्या बातचीत हुई इसके बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है। वहीं पर बता दें कि, मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने 28 फरवरी को इस्तीफा दे दिया था और आरोप लगाया था कि कैबिनेट के मंत्रियों में समन्वय की कमी है और उन्हें मंत्री होने के बावजूद अपमानित होना पड़ा। 

इस वजह से सरकार पर आया था संकट

पिछले दिनों हिमाचल की सुक्खू सरकार पर संकट गहराया था जहां पर जब हिमाचल की एक सीट पर राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा यहां पर कांग्रेस के 6 विधायकों ने बगावती सुर दिखाते हुए क्रॉस वॉटिग यानि भाजपा के पक्ष में वोटिंग की थी। इस वजह से बीजेपी को फायदा मिला था, जिसके पास पहले से 25 विधायक थे।