Ordnance
File Photo

Loading

नयी दिल्ली. रक्षा मंत्रालय ने आयुध कारखाना बोर्ड (ओएफबी) के तीन कर्मचारी संगठनों के साथ निगमीकरण को लेकर उनकी चिंतायें दूर करने के लिये बैठक की। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को इसकी जानकारी दी गयी। यह बैठक बृहस्पतिवार को हुई। ओएफबी कर्मचारी संगठनों के साथ मंत्रालय की इस बारे में यह अब तक यह तीसरी बैठक है।

केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत 16 मई को ओएफबी के निगमीकरण की घोषणा की थी। इससे पहले मंत्रालय ने पांच जून और 16 जून को पहली व दूसरी बैठकें की थी।

मंत्रालय ने कहा कि 25 जून को हुई बैठक अच्छे माहौल में हुई। रक्षा उत्पादन विभाग के अतिरिक्त सचिव वी एल कांता राव की अध्यक्षता में गठित समिति ने कर्मचारी संगठनों की उनके साथ और बैठकों करने के आग्रह पर विचार किया और कहा कि संघों महासंघों के साथ संपर्क और मिलने- जुलने का क्रम जारी रहेगा। (एजेंसी)