Kharge
Photo Credits-ANI

    Loading

    नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले (National Herald Case) से जुड़ी धन शोधन संबंधी जांच के सिलसिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से यहां सोमवार को पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

    अधिकारियों ने बताया कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता खड़गे (79) को जांच के संबंध में संघीय एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा गया था। उन्होंने बताया कि एजेंसी जांच संबंधी कुछ पहलुओं को समझना चाहती है। उन्होंने बताया कि खड़गे का बयान धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया जाएगा। (एजेंसी)