Non-gazetted employees of Railways will get bonus equal to 78 days' salary.

Loading

नई दिल्ली: रेलवे कर्मचारियों को उनके 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस ( Railway Employee Diwali Bonus) मिलेगा। इस कदम से रेलवे के 11.07 लाख से अधिक अराजपत्रित कर्मचारियों को लाभ होगा। सरकार ने बुधवार को यह घोषणा की। 

78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस 

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सभी पात्र गैर-राजपत्रित रेलवे कर्मचारियों के लिए वित्त वर्ष 2022-23 के वास्ते 78 दिनों के वेतन के बराबर प्रदर्शन आधारित बोनस (पीएलबी) को मंजूरी दी है।”.

सरकारी खजाने पर पड़ेगा 1,968.87 करोड़ का बोझ 

इस फैसले से गैंगमैन, लोको पायलट, रेल प्रबंधक (गार्ड), स्टेशन मास्टर, पर्यवेक्षक, तकनीशियन, तकनीशियन सहायक, मंत्रालयी कर्मचारी और समूह ‘सी’ के अन्य कर्मचारियों को फायदा होगा।  ठाकुर ने बताया कि बोनस के भुगतान से सरकारी खजाने पर 1,968.87 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। 

काफी अच्छा रहा इस साल रेलवे का प्रदर्शन 

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘केंद्र सरकार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए 11,07,346 रेलवे कर्मचारियों के लिए 1,968.87 करोड़ रुपये के बोनस के भुगतान को मंजूरी दी है। साल 2022-2023 में रेलवे का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। रेलवे ने रिकॉर्ड 1.50 अरब टन माल की ढुलाई की और लगभग 6.5 अरब यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया।” 

महंगाई भत्ते में 4% बढ़ोतरी

इससे पहले मोदी कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% बढ़ोतरी की है। अब केंद्रीय कर्मचारियों को 46% की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। वहीं इसे 1 जुलाई 2023 से लागू किया गया है। इसका सीधा फायदा 48 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और करीब 65 लाख पेंशनर्स को मिलेगा। (भाषा इनपुट के  साथ)