
नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price Today) की कीमतों में मंगलवार को एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। बीते दो सप्ताह में कीमतों में कुल 9.20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जा चुकी है। इंटरनेशनल बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत भले ही 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब हो लेकिन, इंडियन मार्केट में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा लगातार हो रहा है। देश में बढ़ते तेल के दाम से जनता परेशान है।
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य संबंधी अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.81 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 104.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.07 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 95.87 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में देशभर में वृद्धि की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं।
Price of petrol & diesel in Delhi at Rs 104.61 per litre & Rs 95.87 per litre respectively today (increased by 80 paise)
In Mumbai, the petrol & diesel prices per litre at Rs 119.67 (increased by 84 paise) & Rs 103.92 (increased by 85 paise) pic.twitter.com/7QZVLAJK9P
— ANI (@ANI) April 5, 2022
जानें देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत-
- दिल्ली में पेट्रोल के दाम 104.61 रुपये और डीजल 95.87 रुपये प्रति लीटर है।
- मुंबई में पेट्रोल के दाम 119.67 रुपये और डीजल 103.92 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।
- कोलकाता में पेट्रोल 114.28 रुपये और डीजल 99.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
- चेन्नई की बात की जाए तो यहां पेट्रोल 110.09 रुपये और डीजल 100.18 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।
पेट्रोल और डीजल की कीमतें करीब साढ़े चार महीने तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। तब से 13वीं बार कीमतों में वृद्धि की गई है। बीतो दो सप्ताह में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुल 9.20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। वैसे दो हफ्ते में 13 बार पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। दरअसल 22 मार्च से जो बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हुआ वो अभी तक जारी है।