
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का 23 सितंबर को दौरा करेंगे। पीएम मोदी यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium) की आधारशिला रखेंगे। साथ ही अलग- अलग आयोजित कई अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी का दौरा करेंगे। वे दोपहर करीब 1:30 बजे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। लगभग 3:15 बजे रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे और काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन समारोह… pic.twitter.com/hJniXxqsnd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2023
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर जारी प्रोटोकॉल के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) का दौरा करेंगे। वे दोपहर करीब 1:30 बजे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। लगभग 3:15 बजे रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और कन्वेंशन सेंटर (International Cooperation and Convention Center) पहुंचेंगे।
पीएम मोदी काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 (Kashi Sansad Cultural Mahotsav 2023) के समापन समारोह में भाग लेंगे कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी पूरे उत्तर प्रदेश में बने 16 अटल आवासीय विद्यालय का भी उद्घाटन करेंगे।