amit-shah
Pic: ANI

    Loading

    नई दिल्ली. गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) राजस्‍थान (Rajasthan) के दौरे पर हैं जहां वह आज यानी शनिवार को जोधपुर (Jodhpur) में BJP के OBC मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। वह जोधपुर में भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक को भी संबोधित करेंगे। 

    आज जैसलमेर में है कार्यक्रम 

    आज इस दौरे के तहत गृहमंत्री शाह जैसलमेर पहुंचे और यहां उन्होंने तनोट राय माता मंदिर में पूजा की। इसके पहले उन्होंने  विजय स्तम्भ पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री शाह शुक्रवार शाम राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर के वायु सेना अड्डे पर पहुंचे थे। उन्‍होंने डाबला (जैसलमेर) में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण सेक्टर मुख्यालय में अधिकारियों के साथ संवाद किया और वहीं रात्रि विश्राम किया था। 

    जानें शाह का पूरा कार्यक्रम

    गृहमंत्री शाह आज डाबला में ही तनोट मंदिर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे तनोट परिसर में सीमा पर्यटन विकास कार्य का शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद वे बाद में वह जोधपुर जाएंगे।जोधपुर में पार्टी पदाधिकारियों द्वारा शाह के पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा और मोटरसाइकिल पर सवार भगवा पगड़ी पहने 1500 से अधिक पार्टी कार्यकर्ता उन्हें रैली के रूप में हवाई अड्डे से सभा स्थल तक ले जाएंगे। शाह इसके बाद ओबीसी मोर्चा की बैठक के तुरंत बाद शाह जोधपुर के दशहरा मैदान में भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

     CM गहलोत का गृहनगर है जोधपुर

    गौरतलब है कि, जोधपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृहनगर है जो ओबीसी श्रेणी से भी आते हैं। मारवाड़ के नाम से विख्यात जोधपुर इलाका, राजस्थान का सबसे बड़ा संभाग है जिसमें छह जिले जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, सिरोही, पाली शामिल हैं। कुल 200 विधानसभा क्षेत्रों में से 33 विधानसभा क्षेत्र जोधपुर संभाग में हैं, जिनमें से 10 अकेले जोधपुर जिले में हैं, और उनमें से 14 वर्तमान में भाजपा के पास, 17 कांग्रेस के पास, एक निर्दलीय और एक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पास है। बता दें कि,राजस्थान में विधानसभा चुनाव अगले साल के अंत में होने हैं।