ram-mandir
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र (Sr Ram Janmbhoomi) ने बीते सोमवार को रिपोर्ट साझा करते हुए बताया कि अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) का निर्माण पुरजोर जोरों पर है। गौरतलब है कि, राम मंदिर का निर्माण का काम बीते 5 अगस्त, 2020 को PM नरेंद्र मोदी के आधारशिला रखने के साथ शुरू हुआ था। 

    सोमवार की रिपोर्ट में बताया है कि इस साल 24 जनवरी को शुरू हुआ चबूतरा या कुर्सी उठाने का काम अभी भी जारी है। लेकिन अब दिसंबर 2023 तक मंदिर का गर्भगृह पूजा के लिए तैयार हो जाएगा जिसमें भगवान राम जी की मूर्ति होगी।

    गौरतलब इस बाबत मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्र ने बताया था कि,मुख्य मंदिर के गर्भगृह के निर्माण को हर हाल में दिसंबर 2023 तक तैयार कर राम लला के दर्शन शुरू करने को लक्ष्य बनाकर निर्माण कार्य तेजी करने पर जोर दिया जा रहा था।