CHANDRACHUD
Pic: Social Media

    Loading

    नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली (Delhi) से मिली खबर के अनुसार, चंद्रचूड़ के CJI (CJI Chandrachud) बनने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के काम में भी तेजी आई है। वहीं 9 नवंबर को DY चंद्रचूड़ ने भारत के नए चीफ जस्टिस के रूप में कार्यभार संभाला था। जानकारी के अनुसार, बीते 9 नवंबर से 16 दिसंबर यानी 37 दिन में 6,844 मामले निपटाए गए हैं। इन मामलों में से 2,511 मामले जमानत और ट्रांसफर याचिकाओं से जुड़े हुए थे।

    जानकारी दें कि, देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) का पद संभाला हैं। जानकारी दें कि, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ पूर्व CJI यूयू ललित (CJI UU Lalit) की जगह ली है। पता हो कि, जस्टिस ललित का कार्यकाल बीते 8 नवंबर को ख़त्म हो चूका है।

    गौरतलब है कि, जस्टिस DY चंद्रचूड़ ने बीते मई 2016 में सुप्रीम कोर्ट के जज का पदभार संभाला था।  वहीं  DY चंद्रचूड़ के पिता YV चंद्रचूड़ भी देश के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं। साथ ही उनके नाम पर सबसे लंबे समय तक मुख्य न्यायाधीश रहने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। बता दें कि, YV चंद्रचूड़ साल 1978 से 1985 तक सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे थे।