GST
File Pic

    Loading

    नयी दिल्‍ली. एक बड़ी खबर के अनुसार इस बार यानी अगस्त में माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह 1,12,020 करोड़ रुपये रहा, जो जुलाई में प्राप्‍त 1.16 लाख करोड़ रुपये के राजस्‍व की तुलना में थोडा कम रहा है। अगर हम वित्त मंत्रालय के आज यानी  बुधवार को जारी आंकड़ों को देखें तो इससे ये से पता चलता है कि अर्थव्यवस्था का पुनरुद्धार फिर तेजी से हो रहा है। बीते अगस्‍त, 2020 की तुलना में अगस्‍त, 2021 में जीएसटी संग्रह 30% अधिक रहा है। बता दें कि जून, 2021 में GST संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से कम यानी 92,849 करोड़ रुपये रहा था। इससे पहले अप्रैल में GST संग्रह 1.41 लाख करोड़ रुपये ही रहा था।

    अगर हम इन सरकारी आंकड़ों को देखें तो अगस्‍त, 2021 में सकल GST राजस्व 1,12,020 करोड़ रुपये का रहा। इसमें केंद्रीय GST 20,522 करोड़ रुपये, राज्य GST 26,605 करोड़ रुपये, एकीकृत GST 56,247 करोड़ रुपये (इनमें से 26,884 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए) तथा उपकर 8,646 करोड़ रुपये (646 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए) ही रहा।

    इन आंकड़ों के साथ वित्त मंत्रालय ने आज कहा कि, लगातार बीते 8 माह तक GST संग्रह का आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपये से अधिक ही रहा था। लेकिन उसके बाद जून, 2021 में यह घटकर इससे नीचे आ गया। इसकी प्रमुख वजह न के संग्रह का मई के लेनदेन से संबंध था। वहीं मई, 2021 के दौरान कोरोना के चलते ज्यादातर राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में पूर्ण या आंशिक लॉकडाउन लगा हुआ था।

    इसके साथ ही मंत्रालय का यह भी वक्तव्य रहा कि कोरोना से संबंधित अंकुशों में ढील के साथ इस वर्ष जुलाई का GST संग्रह का आंकड़ा एक बार फिर एक लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया। इससे अब ये साफ़ पता चलता है कि भारत की अर्थव्यवस्था का पुनरुद्धार एक बार फिर तेजी से हो रहा है।