1 अक्टूबर से बदल रहे हैं ये 7 जरूरी नियम, सैलरी से लेकर पेमेंट सिस्टम पर होगा असर

    Loading

    नई दिल्ली. 1st October 2021 Changes in India नए महीने की पहली तारीख हर किसी के लिए महत्वपूर्ण होती है। हमारा ध्यान सबसे पहले बदल रहे  नियमों की ओर जाता है। पर बता दें कि, इस महीने अक्टूबर की पहली तारीख को बहुत से बदलाव होने जा रहे है। तो चलिए जानते हैं। 

    1. पेंशन नियम में होगा बदलाव (Pension rules)

    1 अक्टूबर से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (Digital life certificate) से जुड़ा नियम बदलने जा रहा है। 80 साल या उससे अधिकउम्र के बुजुग पेंशनर्स किसी भी हेड पोस्ट ऑफिस के जीवन प्रमाण सेंटर में 30 नवंबर तक डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकेंगे। पोस्ट ऑफिस के जरिये जीवन प्रमाण पत्र का काम शुरू किया जायेगा। भारतीय डाक विभाग ने कहा है कि जीवन प्रमाण सेंटर की आईडी यदि बंद हो तो समय से पहले एक्टिवेट कर लें। 

    2. ऑटो डेबिट में हर बार जरूरी होगी इजाजत

    1 अक्टूबर से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) पेमेंट सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। RBI ऑटो डेबिट पेमेंट सिस्टम (Auto debit payment system) पहले से अधिक सुरक्षित होगा। नियमों का असर बैंक और मोबाइल वॉलेट जैसे Paytm,फोनपे, फ्रीचार्ज जैसे डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म्स (Digiatl payment platforms) पर होगा। अब उन्हें हर बार किश्त या बिल पेमेंट के लिए पहले यूजर्स या ग्राहक से इजाजत लेनी होगी।

    RBI ने कहा है कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) या अन्य प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) का उपयोग करने वाले रेकरिंग ट्रांसजैक्शन के लिए अतिरिक्त फैक्टर ऑथेंटिकेशन (AFA) की जरूरत होगी और ये नियम 1 अक्टूबर से लागू हो सकता है।  

    3. नहीं चलेगी पुरानी चेकबुक (Cheque book rules)

    1 अक्टूबर से तीन बैंकों की चेकबुक और MICR कोड इनवैलिड हो रहे हैं। जिनमें ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) , यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) और इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) शामिल है। बता दें कि इन बैंकों का हाल ही में दूसरे बैंकों में विलय हुआ है। जिससे  अकाउंट होल्डर के अकाउंट नंबरों, आईएफएससी व एमआईसीआर कोड में बदलाव होंगे। यही कारण है कि 1 अक्टूबर 2021 से बैंकिंग सिस्टम पुराने चेक को रिजेक्ट कर देगा।

     4. पीएम किसान में रजिस्ट्रेशन जरूरी 

    पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan samman nidhi scheme) के पैसे पाने के लिए आपको ये काम करना होगा। तभी किस्त में आपको 2,000 रुपये से 4,000 रुपये तक दिए जाएंगे। दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो 30 सितंबर तक करा लें। उन्हें लगातार दो किस्तें दी जाएंगी। यदि आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो अक्टूबर या नवंबर में आपको 2000 रुपये मिल जाएंगे। इसके बाद दिसंबर में भी 2000 रुपये की किस्त आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी।

    5. निवेश संबंधित नियमों में होगा बदलाव (Mutual fund related rules)

    मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) अब म्यूचुअल फंड निवेशकों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक नया नियम लाया है जिसका असर (AMC) यानी म्यूचुअल फंड हाउस में काम करने वाले जूनियर कर्मचारियों पर लागू होगा। 1 अक्टूबर 2021 से एसेट अंडर मैनेजमेंट कंपनियों के जूनियर कर्मचारियों को अपनी ग्रॉस सैलरी का 10 फीसदी हिस्सा उस म्यूचुअल फंड के यूनिट्स में निवेश करना होगा। जबकि 1 अक्टूबर 2023 तक फेजवाइज यह सैलरी का 20 फीसदी हो जाएगा। इसे सेबी ने स्किन इन द गेम नियम बताया है। निवेश में लॉक इन पीरियड भी होगा।

    6.  बदलेंगे LPG सिलेंडरों के दाम (LPG price)

    LPG सिलेंडर की कीमतों में 1 अक्टूबर सेबदलाव आ जाएगा। बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को घरेलू रसोई गैस और कमर्शियल सिलेंडर (LPG gas cylinder) की नई कीमतें तय की जाती हैं। 

    7. प्राइवेट शराब की दुकानें  होंगी बंद (Liquor shop)

    दिल्ली में प्राइवेट शराब की दुकानें 1 अक्टूबर से बंद हो जाएंगी। 16 नवंबर तक सिर्फ सरकारी दुकानों पर शराब बेची जाएगी। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी है कि नई आबकारी नीति के तहत राजधानी को 32 जोन में बांटकर लाइसेंस आवंटन की प्रक्रिया की गई है। अब 17 नवंबर से नई नीति के तहत ही दुकानें खुलेंगी।