Pravasi Bharatiya Diwas 2023

    Loading

    नई दिल्ली : हर साल 9 जनवरी को ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ (NRI Day) मनाया जाता है। क्योंकि इसी दिन साल 1915 को महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से मुंबई लौटे थे। यह दिवस उनके लौटने के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान विदेशों में रह रहे भारतीयों (Non Resident Indian community) को सम्मानित किया जाता है। 

    इंदौर में तीन दिवसीय सम्मेलन

    दरअसल, इस दिवस को मनाने की शुरुआत साल 2003 से हुई थी। भारतीय संस्कृति, आर्थिक और पारंपरिक गौरव को आगे बढ़ाने वालों को प्रवासी भारतीय सम्मान दिया जाता है। इस साल प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर इंदौर में तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसकी शुरुआत 8 जनवरी से हो रही है। तो वहीं 10 जनवरी को सम्मेलन का समापन होगा।

    इंदौर में प्रवासी भारतीय आयोजन

    गौरतलब है कि इस बार प्रवासी भारतीय दिवस का 17वां समारोह (17th Pravasi Bharatiya Divas) का आयोजन मध्यप्रद्रेश के खूबसूरत शहर इंदौर में किया जा रहा है। आयोजन के लिए प्रवासी भारतीय सम्मान अवार्ड्स के लिए 27 हस्तियों को भी चुना गया है। जानकारी के मुताबिक विदेश मंत्री एस.जयशंकर की अध्यक्षता वाली समिति ने इन विदेशी हस्तियों को चुना है।