हस्ती स्कूल को राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार

  • चौथी बार सम्मान पाने में सफलता

Loading

शिंदखेड़ा. अंग्रेजी माध्यम की हस्ती चेरिटेबल ट्रस्ट की पूर्व प्राथमिक शाला को अर्ली चाईल्ड हुड एसोसिएशन व एसोसिएशन फॉर प्रायमरी एज्युकेशन एंड रिसर्च की ओर से राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार देकर नवाजा गया. हस्ती परिवार की सभी स्तर से सराहना और अभिनन्दन किया जा रहा है. हस्ती स्कूल ने लगातार चौथी बार इस सम्मान पर कब्जा जमाया है.

अर्ली चाईल्ड हुड एसोसिएशन व एसोसिएशन फॉर प्रायमरी एज्युकेशन एंड रिसर्च की ओर से वर्चअल अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ईसीए के राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ. स्वाति पोपट, कार्यकारी प्रमुख डॉ. रीता सोनावत, उपाध्यक्षा आशा वर्मा, कोषाध्यक्षा कामिनी रेगे आदि उपस्थित थे.

कैलास जैन ने स्वीकारा पुरस्कार

उक्त वर्चुअल अवॉर्ड सेरेमनी में हॉल आफ फेम एवार्ड श्रृंखला के अंतर्गत हस्ती स्कूल को राष्ट्रीय स्तर का ‘टॉप टे्ंव्टी नॉन फ्रंचायजी प्रायमरी स्कूल अवार्ड ‘ दिया गया.  पुरस्कार को हस्ती स्कूल चेयरमैन कैलास जैन एवं प्राचार्य हरिकृष्ण निगम व रेखा गाडेकर, पूनम पाटिल, स्मिता साठे, लीना सोनवणे, महेश डिगराले ने वर्चअली स्वीकार किया. विशेषत: हस्ती स्कूल अर्लि चाईल्ड हुड एसोसिएशन की ओर से लगातार चौथे वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार पाने वाली गैर शहरी भाग की यह एकमात्र शाला है. इस सुयश का हस्ती बैंक उपाध्यक्ष पहलाज माखीजा, वरिष्ठ संचालक मदनलाल जैन, स्थानीय शालेय सलाहकार समिति अध्यक्ष डॉ.विजय नामजोशी, वरिष्ठ संचालक यशवंत स्वर्गे ने अभिनंदन किया.