MINI LOCKDOWN IN JALGAON

    Loading

    जलगांव. गुरुवार से शुरू हुए मिनी लॉकडाउन (Mini Lockdown) को जलगांव (Jalgaon) में नागरिकों द्वारा महानगर में जबरदस्त समर्थन (Support) मिला है। अति आवश्यक सेवाओं (Essential Services) की दुकानों (Shops) को छोड़कर अन्य सभी कारोबार बंद रहे। लोगों ने स्वयं स्फूर्त दुकानें बंद कर मिनी लॉकडाउन (Mini Lockdown) के पहले ही दिन जोरदार समर्थन दिया।

    सुबह से ही जलगांव शहर के मुख्य बाजार और मार्केट बंद रहे। सड़कों पर लोगों की आवाजाही नहीं के बराबर रही, किंतु कुछ लोग अस्पताल और फल, फ्रूट की खरीदी का बहाना कर बाजारों में घूमते दिखाई दिए। पुलिस ने इन पर कर्फ़्यू के उल्लंघन करने का मामला दर्ज करने की कोशिश की तो लोगों ने पुलिस के सामने विभिन्न प्रकार के बहाने बनाए। 

    सड़कें सुनसान थीं

    दाना बाजार, फुले मार्केट और गोलानी मार्केट सहित शहर के अन्य मुख्य बाजारों में सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ था। मेडिकल, अस्पताल, अखबार के कार्यालय, कृषि खाद सामग्री, फल-फ्रूट, किराना दुकान समेत अन्य अति आवश्यक सामग्री की दुकानें खुली रहीं। सड़कें सुनसान थीं, किंतु गली-मोहल्ले में लोगों की भीड़ दिखाई थी।