बच्चों पर प्रभावी सनातन का बाल संस्कार

Loading

लॉकडाउन की अवधि में लगातार घर में रहने से अनेक लोगों को तनाव, निराशा जैसे मानसिक विकार पैदा हो रहे हैं. लोग घर से बाहर न निकलें, इसके लिए सरकार ने दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत धारावाहिकों को दिखाना आरंभ किया है. हालांकि इन सबके बीच बच्चों को संस्कार देने सनातन संस्था ने बच्चों के लिए ‘बालसंस्कार’ तथा बडों के लिए ‘धर्मसंवाद’ नामक आनलाईन सत्संग का प्रसारन शुरू किया है, जिसका अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. ये सत्संग

सनातन के संस्थापक तथा मशहूर सम्मोहन उपचार विशेषज्ञ परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवले  के अध्ययन एवं शोध का हिस्सा है. ‘तनावमुक्ति तथा आनंदमय जीवन के लिए अध्यात्म’ विषय पर किए गए उनके शोध पर आधारित विषय लेकर सनातन संस्था इन कार्यक्रमों को ‘यू-ट्यूब’ और ‘फेसबुक’ पर रोजाना लाईव करती है. देश भर के अधिकांश लोगों तक यह कार्यक्रम पहुंच सकें इसलिए इन्हें हिन्दी भाषा में तैयार किया गया है. सनातन की प्रवक्ता नयना भगत ने बताया कि अब तक 50 से अधिक एपीसोड प्रसारित हो चुके हैं, जिसकी दर्शक और अभिभावक भी सराहना कर रहे हैं. उन्होंने लॉकडाउन काल में घर-बैठे इस ‘ऑनलाइन सत्संग का लाभ उठाने और जीवन आनंदमय बनाने का आवाहन किया है.