सर्दियों में डैंड्रफ से ऐसे पाएं छुटकारा, घर पर ही बनाएं ‘एलोवेरा पैक’ और आज़मा कर देखें

    Loading

    – सीमा कुमारी

    ज्यादातर लोग सर्दियों के मौसम पसंद करते हैं। लेकिन, सर्दी का खुश्क मौसम हमारी स्किन और स्कैल्प को रूखा बनाता है। आपके स्कैल्प से जैसी ही नमी कम होती है, खुजली, फ्लेक्स और डैंड्रफ का आतंक शुरू हो जाता है। रूसी सिर्फ सिर से जुड़ी एक आम समस्या नहीं है, बल्कि यह आपको सबके सामने शर्मिंदा कर सकती है। ऐसे में डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते है। आइए जानें कैसे करें एलोवेरा का इस्तेमाल-

    ऐसे करें ‘एलोवेरा’ का उपयोग

    बालों और स्कैल्प की सेहत के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है।  

    इसके लिए एलोवेरा की एक बड़ी डंठल लें और इसका जेल निकाल लें।

    अब इस जेल को मिक्सी में ब्लेंड कर लें और इसमें नींबू की कुछ बूंदें और ग्लीसरीन मिला लें।

    अब इस मिश्रण को लें और स्कैल्प पर इससे मसाज करें।

    10 मिनट मसाज करने के बाद इसे 10 मिनट के लिए लगा रहने दें।

    उसके बाद गुनगुने पानी से बालों को धो लें।

    कोशिश करें कि बालों को धोने के लिए माइल्ड शैम्पू और कंडिश्नर का ही इस्तेमाल करें।

    इस मिश्रण का अगर आप हफ्ते में एक बार भी उपयोग करते हैं, तो एक महीने में इस तरह के बदलाव देखेंगे ।

    दो बार इस्तेमाल करने के बाद ही खुजली कम हो जाएगी।

    स्कैल्प पर फ्लेकीनेस भी कम हो जाएगी।

    रूसी की समस्या पूरी तरह ठीक नहीं होगी, लेकिन रूखी त्वचा, खुजली और ऑयलीनेस से छुटकारा मिलेगा।

    स्कैल्प की ड्राईनेस और खुजली से आराम मिलेगा।