अगर खो चुका है बालों का रेशमी और मुलायम अहसास, तो बेजान बालों को खूबसूरती का नया रंग देगा ऐसा ‘Onion Oil’, अपने हाथों से तैयार करें यह खास तेल

Loading

सीमा कुमारी

नई दिल्ली: हर किसी को घने, मुलायम और चमकदार बाल पसंद होते हैं, लेकिन कुछ कारणों के कारण ये रूखे और बेजान हो सकते हैं। स्वस्थ आहार और सही जीवन शैली हर मर्ज की दवा है। बेजान बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी आपको सही डाइट लेने की जरूरत है, साथ ही कुछ घरेलू नुस्खे आजमा कर भी आप इस समस्या को बाय-बाय कर सकते हैं। तो ऐसे में प्याज से बने तेल को ट्राई करें। तो आइए जानें इस बारे में।

सामग्री

प्याज – 2 (घिसे हुए)

नारियल तेल – 1 कटोरी

बनाने की विधि

सबसे पहले प्याज को घिस लें। फिर इसे निचोड़कर इसका रस निकाल लें और अलग कर दें।

अब एक कटोरी में नारियल का तेल गर्म करें और रस को इसमें मिक्स करें।

इन दोनों मिश्रण को अच्छे से पकने के लिए गैस पर रख दें। जब ये अच्छे से पक जाए तो इसे ठंडा करें और बोलत में स्टोर कर लें।

तेल को लगाने से पहले ध्यान रखें कि आपके बाल अच्छे से साफ हो।

इसके बाद तेल को थोड़ा-थोड़ा करके अपने बालों में लगाएं और अच्छे से मसाज करें।

इस तेल को कम से कम 20 मिनट तक बालों में लगा रहने दें। इसके बाद शैंपू लगाकर बालों को वॉश कर लें।

अब आपके बाल एकदम स्मूथ और सिल्की हो जाएंगे।