(Image-Instagram)
(Image-Instagram)

    Loading

    सीमा कुमारी

    नई दिल्ली: साल 2022 में फाल्गुन महीने की (Phalguna Month) शुरूआत 17 फरवरी से हो गई है। इस महीने में दो बड़े पर्व है। देवों के देव महादेव की पूजा ‘महाशिवरात्रि’ और ‘होली’। रंगों का त्यौहार ‘होली’ देश भर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से ‘होलिकाष्टक’ (Holikashtak) लग जाएगा। ‘फुलैरा दूज’ से होली की खूशबू आनी शुरू हो जाती है। वहीं लोगों के घरो में तरह -तरह पकवान, ठंडाई, गुझिया आदि बनना शुरू हो जाते हैं।

    मान्यता है कि, भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा और वृंदावन में राधा रानी ठाकुर जी के साथ फूलों से होली खेलती है। फुलैरा दूज के दिन भक्तजन दूर-दूर से राधा-रानी मंदिर का नजारा देखने भी आते है। आइए जानें जरूरी तिथियां –

     

    नंदगांव में फाग आमंत्रण महोत्सव की तिथि

    10 मार्च, दिन गुरुवार को हो।

     

    बरसाना में लड्डू होली खेलने की तिथि

    10 मार्च, दिन गुरुवार को है।

     

    होलाष्टक प्रारंभ तिथि

    10 मार्च, दिन गुरुवार को है।

     

    बरसाना में लट्ठमार होली की तिथि

    11 मार्च, दिन शुक्रवार को है।

     

    नंदगांव में लट्‌ठमार होली की तिथि

    12 मार्च, दिन शनिवार को है।

     

    रंगभरी एकादशी की तिथि

    14 मार्च, दिन सोमवार को है।

     

    ‘होलिका दहन’ की तिथि

    17 मार्च, दिन गुरुवार (इसे छोटी होली भी कहते हैं)

     

    इस दिन मनाई जाएगी होली

    18 मार्च, दिन शुक्रवार