Things got better in Thane, Maharashtra, only seven new cases of corona surfaced, no death in last 24 hours
File Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना महामारी की दूसरी लहर (Corona Pandemic Second Wave) लगभग कंट्रोल में है। यहां लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। यहां पिछले 24 घंटे में 14,123 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 35,949 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 477 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इस बात की जानकारी मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी।

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 14,123 नए मामलों सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 57,61,015 हो गई, जबकि 477 कोरोना मरीजों मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 96,198 हो गई। राज्य में 10 मार्च को कोविड​​-19 के 13,659 मामले आए थे, जहां पिछले कुछ सप्ताह से मामलों में गिरावट देखी जा रही है।

    गौरतलब है कि सोमवार को राज्य में कोरोना के 15,077 नए मामले आए थे, जबकि 33,000 लोग कोरोना मुक्त हुए थे। वहीं 184 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई।

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में 35,949 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 54,31,319 हो गई। राज्य में अब 2,30,681 रोगियों की उपचार चल रहा है। ‘

    विभाग ने कहा कि मुंबई शहर में 830 नए मामले आए और 23 मौतें हुईं, जिससे महानगर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,06,118 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 14,849 हो गई।

    मुंबई के स्लम-बहुल धारावी क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के केवल तीन नए मामले आए। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि इस इलाके में अब तक कुल 6,825 मामले आए हैं। उन्होंने बताया कि धारावी में 17 रोगियों का उपचार चल रहा है, जबकि 6,449 मरीज ठीक हो चुके हैं। (एजेंसी इनपुट के साथ)