भारी बारिश के बीच, मुंबई में दो हादसे, दक्षिण मुंबई में इमारत का हिस्सा गिरा, मालवणी में ज़मींदोज़ हुआ मकान, 6 की मौत

Loading

मुंबई : भारी बारिश के बीच दो अलग अलग हादसों में दो लोगो की मौत होगी जबकि दो लोग घायल हो गए | पहला हादसा मुंबई के मालवणी इलाके में दोपहर करीब २:३० बजे हुआ जब एक दो मंज़िला मकान अचानक गिर गया, इस हादसे में दो लोगो की मौत हो गई जबकि 13 लोगो को चेकअप के लिए अस्पताल भेजा गया और ट्रीटमेंट के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया, वंही दक्षिण मुंबई में 6 मंज़िला इमारत का हिस्सा गिरने से 4 लोगो की मौत होगई 

मालवणी हादसे में दो की मौत , 

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पंहुचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ जिसमे कुल १५ लोगो को रेस्क्यू कर नज़दीकी अस्पताल भेजा गया , अधिकारीयों के मुताबिक मृतक की पहचान फैज़ल सय्यद, 18 और अंजुम शेख, 23 की गई है जब 13 लोगो को रेस्क्यू कर चेकअप के लिए अस्पताल भेजा गया है | 

दक्षिण मुंबई में हुआ दूसरा हादसा

शाम करीब जब शाम करीब 4:43 बजे फोर्ट इलाके में एक छे मंज़िला इमारत का हिस्सा गिर गया, इस हादसे में NDRF की एक टीम भी मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू के काम में जुट गई | NDRF  के मुताबिक इस हादसे में 4 लोगो की मौत होगई, घटना के फ़ौरन बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग को स्थानीय लोगो ने मलबे में दबे होने की बात बताई, ये हादसा दक्षिण मुंबई के मिंट रोड स्तिथ भानुशाली बिल्डिंग में हुआ |