Administration in Pune started preparations for prevention of corona in Pune, Maharashtra, order to restart covid care centers issued
Representative Image/File

    Loading

    मुंबई/नागपुर. भारत (India) आज कोरोना (Corona) की दूसरी लहर से मुस्तैदी से लड़ रहा है । इसी क्रम में अब महाराष्ट्र (Maharashtra) में लगाये गए नाइट कर्फ्यू (Night Curfew), वीकेंड लॉकडाउन (Weekend LockDown) और अब लॉकडाउन (Lock Down) के बावजूद भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार किसी भी प्रकार से कम होते नहीं दिख रही है। अगर हम बीते 24 घंटे  के रिकॉर्ड देखें तो फिलहाल राज्य में कोरोना के रिकॉर्ड 63,729 केस मिले हैं। वहीं  करीब 398 मरीजों की मौत हो चुकी है। बता दें कि यहआंकड़े महामारी की शुरुआत के बाद से अब सर्वाधिक हैं। 

    क्या है महाराष्ट्र का कोरोना ग्राफ:

    बीते शुक्रवार देर रात तक करीब 63,729 केस सामने आये हैं। इसके बाद  राज्य में अब तक कुल 37,03,584 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 398 लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 59,551 हो चुकी  है। इधर कल 45,335 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। अच्छी बात यह है कि अब तक कुल 30,04,391 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो अपने घर जा चुके हैं । वहीं अभी भी 6,38,034 मरीजों का इलाज चल रहा है।

    क्या हैं मुंबई के हालात:

    गौरतलब है कि फिलहाल मुंबई में   कोरोना केसों में मामूली गिरावट दर्ज हुई  है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी में बीते 24 घंटे में 8839 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए तो 53 लोगों की मौत भी हुई है। अब तक मुंबई में  कुल 5,61,998 लोग इस भयंकर वायरस की चपेट में आ चुके हैं तो कुल 12,242 लोगों काल के गाल में समा चुके हैं । वहीं  अब तक 4,63,344 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं और  85,226 लोगों का इलाज फिलहाल यहाँ चल रहा है।

    नागपुर में कोरोना बेकाबू:

    इसी प्रकार महाराष्ट्र (Maharashtra) की उपराजधानी नागपुर (Nagpur) में कोरोना वायरस (Coronavirus) अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह प्राणघातक  वायरस लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। बीते  24 घंटे में नागपुर में 75 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गवाई हैं। जबकि 6000  से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

    इस बात की जानकारी बीते शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने दी।वहीं पिछले 24 घंटे में जिले में 75 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिसमें से 37 शहर, 31 ग्रामीण और 07 मृतक जिले के बाहर के हैं। जिले में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर अब 6 हजार 109 हो गई है। गौरतलब है कि नागपुर जिले में बीते गुरुवार को कोरोना के 5 हजार 813 मामले सामने आए थे। जबकि 74 लोगों की मौत हुई थी।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले में कुल 6 हजार 194 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें 3 हजार 779 शहर, 2 हजार 408 ग्रामीण और 07 लोग जिले के बाहर के शामिल है। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 09 हजार 043 हो गई है।

    बोले उपमुख्यमंत्री अजित पवार, लग सकता है लॉकडाउन:

    इस बीच राज्य के बीते शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) ने राज्य में पिछले साल की तरह लॉकडाउन (Lockdown) लगाने की चेतावनी दी हैं। बता दें कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 63 हजार से अधिक नए मामले सामने आए है, जो एक सघन चिंता का विषय है।अजीत पवार ने बीते शुक्रवार को कहा कि, “अगर लोग वर्तमान में लगाए गए COVID-19 प्रतिबंधों का पालन नहीं करते हैं, तो हमें पिछले साल की तरह लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।”