Mumbai has received more than 1.39 lakh doses of covishield vaccines: BMC

Loading

मुंबई. मुंबई (Mumbai) को पुणे (Pune) के ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ (Serum Institute of India) से कोविड-19 (Covid-19) से बचाव के टीके कोविशील्ड की 1.39 लाख से अधिक खुराकें मिली हैं। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (Brihanmumbai Mahanagar Palika) ने एक बयान में यह जानकारी दी। बीएमसी ने एक बयान में कहा कि खुराकों की पहली खेप 16 जनवरी को शुरू होने वाली टीकाकरण मुहिम के लिए शहर भर में चिह्नित केंद्रों में पहुंचाई जाएगी। बीएमसी ने बताया कि उसे सीरम इंस्टीट्यूट से सुबह करीब साढ़े पांच बजे टीकों की 1,39,500 खुराक मिलीं।

बीएमसी ने कहा, ‘‘टीकों की खुराक परेल में स्थित एफ-साउथ वार्ड कार्यालय में रखी जा रही हैं।” बीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक मुंबई के करीब 1.30 लाख स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराया है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Maharashtra Health Minister Rajesh Tope) ने मंगलवार को कहा था कि मुंबई में 72 टीकाकरण केंद्र हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में मंगलवार को कारोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 473 नए मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,99,796 हो गई है और मृतक संख्या 11,202 हो गई है।(एजेंसी)